Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर पुलिस फायरिंग पर कांग्रेस का हमला, कहा- बिहार में निर्दयी कुमार व निर्मम मोदी का है शासन

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 12:52 PM (IST)

    सुरजेवाला ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी से कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा दुख यह है कि किसी मांग के सामने उसके बच्चे का शरीर छलनी-छलनी पड़ा हो। उन्होंने कह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुरजेवाला बोले, पीएम नीतीश सरकार को बर्खास्त करने का साहस दिखाएं

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि बिहार में निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी का शासन है। अचंभा है कि कोई ऐसा भी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री हो सकता है जो मां दुर्गा के भक्तों की नृशंस हत्या का आदेश दे। बुधवार को पहले चरण के मतदान के बीच महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुुंगेर की घटना को ले प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरजेवाला ने कहा कि जिन भक्तों के सिर पर माता की लाल चुनरी होती है उन भक्तों के सिर पुलिस की लाठियों से लहू-लुहान कर दिए गए। माता की मूर्ति की रक्षा के लिए कई लोग मूर्ति को घेर कर बैठ गए थे। उन निहत्थे लोगों को भी बेरहमी और बेदर्दी से मारा गया। एक मासूम अनुराग को कई गोलियां बिल्कुल पास से मारी गई।

    सुरजेवाला ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी से कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा दुख यह है कि किसी मांग के सामने उसके बच्चे का शरीर छलनी-छलनी पड़ा हो। उन्होंने कहा कि हजार संवेदनाओं की मौत के बाद ऐसी निर्लज्ज और निष्ठुर सरकार जन्म लेती है जैसी निर्दयी कुमार की है।

    सुरजेवाला ने भाजपा पर भी आक्रमण किया और कहा कि इस मामले पर पूरी भाजपा को सांप सूंघ गया है। कोई घटना पर जवाब देने वाला नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं उनसे कांग्रेस का एक सवाल है कि क्या वें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने का साहस दिखाएंगे। 

    दूसरे चरण के चुनाव के लिए राहुल गांधी की दो जनसभाएं

    कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बगहा के दौनाहां में है। उनके साथ बिहार के चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी होंगे। इसके बाद वे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के गयासपुर दो बजे से सभा को संबोधित करेंगे। यहां भी तमाम तैयारियां कर ली गई हैं।