Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग के आरोपों का दिया जवाब, कहा- 89 लाख शिकायतें दीं, लेकिन नहीं मिली कोई रसीद

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची पुनरीक्षण में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 89 लाख शिकायतें सौंपीं पर आयोग ने रसीद तक नहीं दी। खेड़ा ने बूथ लेवल एजेंटों से शिकायतें न लेने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग पर सत्ता का दबाव है और शिकायतों को दर्ज नहीं किया जा रहा है।

    Hero Image
    कांग्रेस ने चुनाव आयोग के आरोपों का दिया जवाब

    राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी शिकायतें न मिलने की चुनाव आयोग की दलील के बाद अब कांग्रेस ने उसे पर जोरदार हमला बोला है।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस ने अब तक 89 लाख शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी हैं, मगर आयोग ने उनकी कोई रसीद तक नहीं दी।

    उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बूथ लेवल एजेंटों से भी शिकायतें नहीं ले रहा। उसका कहना है शिकायतें व्यक्तिगत रूप से ही ली जाएंगी।

    खेड़ा के मुताबिक यह साफ संकेत है कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सत्ता का दबाव है। और शिकायतों को दर्ज ही नहीं किया जा रहा है।

    पवन खेड़ा रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में फिर से बात कर रहे थे इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह शकील अहमद खान प्रेमचंद मिश्रा समेत पार्टी के कई दूसरे नेता उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आंकड़ों के हवाले जानकारी दी कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण में कहां, कैसे और किसके नाम काटे गए। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता के संवैधानिक अधिकारों की आवाज है।

    पहली सितंबर को यात्रा का औपचारिक समापन भले हो जाएगा, लेकिन वोटरों के अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। यह आंदोलन सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र में हो रहे कथित अन्याय और वोटरों को वंचित किए जाने के खिलाफ है।