Congress Foundation Day: बिहार के बड़े कांग्रेस नेता गए नागपुर, कार्यकर्ता फहराएंगे मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का झंडा
Congress 139th Foundation Day ‘हैं तैयार हम’ नामक रैली में सहभागिता के लिए बिहार कांग्रेस के बड़े दिग्गज नागपुर रवाना हो चुके हैं। पार्टी के स्थापना द ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। ‘हैं तैयार हम’ नामक रैली में सहभागिता के लिए बिहार कांग्रेस के बड़े दिग्गज नागपुर रवाना हो चुके हैं। पार्टी के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को रैली होनी है। बिहार से प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के साथ लगभग एक दर्जन नेता रैली में सहभागी होंगे।
इधर बिहार में पार्टी के जिला और प्रखंड कार्यालयों के साथ मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का झंडा फहराया जाना है। उसका दायित्व स्थानीय टीम को दिया जा चुका है। पटना में प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) से गांधी मैदान में स्थापित बापू की प्रतिमा तक कांग्रेस-जन तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
अनिल शर्मा, कौकब कादरी, मदन मोहन झा, विजय शंकर दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, संजीव सिंह, कृपानाथ पाठक, हरखू झा, असित नाथ तिवारी और मिन्नत रहमानी आदि का कहना है कि इस बार का स्थापना दिवस समारोह यह संदेश देने के लिए है कि कांग्रेस हर संघर्ष के लिए तैयार और तत्पर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।