Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव के खिलाफ दीघा थाने में शिकायत, दो-दो पहचान पत्र रखने का आरोप

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:40 PM (IST)

    पटना में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो वोटर कार्ड मामले में चुनाव आयोग के नोटिस के बाद दीघा थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। चुनाव आयोग ने भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव के खिलाफ दीघा थाने में शिकायत।

    जागरण संवाददाता, पटना। दो वोटर कार्ड मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चुनाव आयोग की नोटिस के बाद अब तेजस्वी के खिलाफ दीघा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। 

    आरके नगर निवासी एक अधिवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ दीघा थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ता राजीव रंजन ने आवेदन में बताया कि तेजस्वी यादव द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों मतदान पहचान पत्र एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं।

    चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

    बता दें कि तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी के अनुसार उन्होंने जो EPIC नंबर (RAB2916120) शेयर किया, वो रिकॉर्डस में नहीं है। इसको संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करते हुए EPIC नंबर RAB2916120 का विवरण मांगा है ताकि इसकी जांच की जा सके।

    चुनाव आयोग ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंपने को कहा है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि वह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया था।

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने शनिवार को मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रकाशित ड्राफ्ट में मतदाता सूची में उनका नाम गायब है। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे द्वारा सार्वजनिक करने के बाद उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या को बदला गया।

    पूर्व उपमुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में पटना सदर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट-सह-दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने जिस मतदाता पहचान पत्र संख्या का उल्लेख किया था, वह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई थी। इसलिए आपसे अनुरोध है कि विस्तृत जांच के लिए मूल मतदाता पहचान पत्र सौंप दें।

    डीएम ने दावे का किया खंडन

    इसके बाद राजद नेता ने आरोप लगाया कि उनका मतदाता पहचान पत्र संख्या बदली गई है, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट त्यागराज एस एम ने इस दावे का खंडन किया। 

    जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदाता सूची में जो ईपीआईसी नंबर है, वही माननीय विपक्ष के नेता ने 2020 के विधानसभा चुनावों में अपने हलफनामे में जमा किया था। अगर उनके पास किसी और नंबर वाला कोई और ईपीआईसी कार्ड है, तो यह जांच का विषय है।

    BJP ने की FIR दर्ज करने की मांग

    वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए के प्रवक्ता अजय आलोक (भाजपा), नीरज कुमार (जदयू) और राजेश भट्ट (लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास) समेत अन्य ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर दो ईपीआईसी कार्ड रखने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जिसकी अनुमति नहीं है।