Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जंक्शन पर यात्रियों को हो रही है इतनी दिक्कतें, बुजुर्गों ने बताई अपनी परेशानी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:43 AM (IST)

    पटना जंक्शन पर कोच इंडिकेटर खराब होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। कई प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले काम नहीं कर रहे जिससे यात्रियों को कोच ढूंढने में दिक्कत हो रही है। बुजुर्ग और पहली बार यात्रा करने वाले विशेष रूप से प्रभावित हैं। यात्रियों ने रेलवे से जल्द समाधान की मांग की है जिसके जवाब में रेलवे प्रशासन ने मरम्मत का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पटना जंक्शन पर कोच इंडिकेटर खराब होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर कोच इंडिकेटर खराब होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर डिस्प्ले काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को अपनी ट्रेन के कोच की सही स्थिति का पता लगाने में परेशानी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जंक्शन प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही का केंद्र है, लेकिन यह समस्या यात्रियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है। खासकर बुजुर्गों और पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन का कोच ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है। कई यात्रियों ने बताया कि कोच इंडिकेटर के अभाव में उन्हें प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर भटकना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ ट्रेन छूटने का डर भी बना रहता है।

    पटना से प्रयागराज जा रहे गणेश राय ने बताया कि रविवार रात उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर चार पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद प्लेटफॉर्म पर लगे कोच इंडिकेटर के खराब होने के कारण उन्हें ट्रेन की बोगी ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    यात्रियों ने रेलवे से इस समस्या का तुरंत समाधान करने और मैनुअल अनाउंसमेंट या कर्मचारियों की तैनाती जैसी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कोच इंडिकेटर को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

    दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि बरसात के मौसम में तकनीकी खराबी के कारण ऐसी समस्याएँ आती हैं। पटना जंक्शन पर खराब पड़े कोच इंडिकेटर को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।