Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राजस्व विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, CO और RO को किया निलंबित; सामने आई ये वजह

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:42 AM (IST)

    बिहार में आवास भूमि वितरण में लापरवाही और गलत जानकारी देने पर बगहा-2 के सीओ निखिल और जगदीशपुर के आरओ नागेंद्र कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निलंबित कर दिया है। मंत्री संजय सरावगी की समीक्षा बैठक में इन अधिकारियों ने गलत जानकारी दी थी जिसके कारण यह कार्रवाई हुई। भूमिहीनों को आवास उपलब्ध कराने में अनियमितता पाई गई।

    Hero Image
    आवास भूमि के बारे गलत जानकारी देने वाले सीओ और आरओ निलंबित

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमिहीनों को वास भूमि देने में लापरवाही बरतने और समीक्षा बैठक में गलत जानकारी देने के आरोप में बगहा - दो के अंचल अधिकारी निखिल एवं जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठर में दी गलत जानकारी

    आठ मई को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में इन दोनों अधिकारियों ने गलत जानकारी दी थी।

    समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बगहा-2 के कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

    वासभूमि रहित परिवारों को किया अयोग्य घोषित

    सीओ ने राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन को सत्यापित नहीं किया। कुछ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को भी अयोग्य घोषित कर दिया। इसी तरह भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

    लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व अधिकारी निलंबित

    भूमिहीनों को वास भूमि देने में लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार को निलंबित किया गया। इसके साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र कराएं। जांच के बाद उन्हें आवास भूमि आवंटित करें।

    वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई से काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में गलतियों को सुधारने की कवायत शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    बिहार में पुलिस को लेकर आम लोग क्या सोचते हैं? मंत्री-सांसद के सामने नीतीश कुमार ने खुद बताया