Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह में 15 अगस्त को सीएम नीतीश करेंगे ध्वजारोहण

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:31 PM (IST)

    आमंत्रित व विशिष्ट अतिथि एक्जीविशन रोड के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से प्रवेश करेंगे। सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है। सुबह छह बजे से ही मैदान के गेट खोल दिए जाएंगे। तमाम जांच के बाद ही लोगों को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह आज, सीएम नीतीश करेंगे ध्वजारोहण

    जागरण संवाददाता, पटना। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर बिहार पुलिस के अलावा, एसटीएफ, होमगार्ड, एनसीसी, बीएसएपी समेत 20 टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। इसके साथ ही देशभक्ति गीतों के बीच 13 विभागों की आकर्षक झाकियों के माध्यम राज्य की सांस्कृतिक विरासत और विकास कार्यों को प्रस्तुत किया जाएगा। जिला प्रशासन ने समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में हजारों जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन गेट से प्रवेश करेंगे आमजन, वीआइपी की एंट्री 10 नंबर गेट से

    स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए दर्शकों के लिए दीर्घा बनाया गया है। मौसम को देखते हुए लगभग साठ हज़ार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड लगाया गया है ताकि बदलते मौसम में गर्मी तथा बरसात से दर्शकों को राहत मिले। समारोह देखने के लिए आनेवाले दर्शकों को गांधी मैदान में गेट नंबर पांच, छह एवं सात से प्रवेश दिया जाएगा। आमंत्रित व विशिष्ट अतिथि एक्जीविशन रोड के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से प्रवेश करेंगे। सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है। सुबह छह बजे से ही मैदान के गेट खोल दिए जाएंगे। तमाम जांच के बाद ही लोगों को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।

    60 स्थानों पर रहेंगे 103 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी

    विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं सब सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारी एवं डीएसपी वरीय प्रभार में रखे गए हैं। गांधी मैदान से लेकर कारगिल चौक तक 60 अलग-अलग स्थानों पर 103 दंडाधिकारी एवं इतने ही पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को ड्यूटी पर मुस्तैद किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 21 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी सुरक्षित रखे गए हैं।

    सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

    सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इस दौरान 128 कैमरे की निगहबानी रहेगी। इसमें गांधी मैदान के चारों तरफ 49 तथा गांधी मैदान के अंदर 79 कैमरे क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। गांधी मैदान में अस्थायी थाना एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। 18 वाच टावरों से भी नजर रखी जाएगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति अग्निशमन विभाग का एक दस्ता परेड ग्राउंड तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की है।

    आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न सैन्य बैंड टीम के साथ

    बापू सभागार में शाम 4.30 से 5.30 बजे तक सशस्त्र बलों की सैन्य बैंड टीम का प्रदर्शन होगा। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने, देशभक्ति को बढ़ावा देने, आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और अगली पीढ़ी को राष्ट्र को परिभाषित करनेवाले मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश के आलोक में यह प्रस्तुति होगी। इसमें भारतीय थल सेना के सैन्य बैंड के 70 वाद्यंत्र वादक शामिल होंगे। ये सिंफनी में राष्ट्रभक्ति की धुन की प्रस्तुति देंगे। बापू सभागार में इस आयोजन का सहभागी बनने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। अपराह्न तीन बजे से ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    विभाग और झांकियों की थीम

    • 1.बिहार अग्निशमन सेवा एवं गृह विभाग: आधुनिकता की ओर बढ़ता अग्निमशन, संरक्षित बिहार-सुरक्षित जीवन, आग से सुरक्षा-आजादी की रक्षा।
    • 2. उपेंंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान-बिहार का वैश्विक निर्यात-लोकल से ग्लोबल
    • 3.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण-खेल के रंग बिहार के संग
    • 4.मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना
    • 5. कृषि निदेशालय-हर भारतीय के थाल में बिहार का एक व्यंजन
    • 6. कला संस्कृति एवं युवा विभाग- वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृृृति स्तूप
    • 7.समाज कल्याण विभाग- सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत नवीनीकृत पेंशन
    • 8.विधि विभाग-बाल विवाह नहीं, बल्कि शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों का समर्थन
    • 9.बिहार शिक्षा परियोजना परिषद-पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार, सपने सच करता बिहार विषय
    • 10. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति-महिला बैंक:आत्मनिर्भर-सशक्त नारी, समृद्ध बिहार की तैयारी
    • 11.श्रम संसाधन विभाग-सबको कौशल, सबको रोजगार, कुशल-सुखी-समृद्ध बिहार, जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का स्वरूप
    • 12. पंचायती राज विभाग-मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना
    • 13. ऊर्जा विभाग-125 यूनिट तक की बिजली खपत पर पूर्ण अनुदान एवं सौर ऊर्जा का प्रोत्साहन