Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा : लालू जी और कांग्रेस जदयू के साथ, तभी चल रही सरकार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 09:07 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन में दरार वाली बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि लालू जी और कांग्रेस जदयू के साथ हैं तभी सरकार चल रही।

    पटना [जेएनएन ]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग महागठबंधन में दरार की बातें कर रहे वो भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी और कांग्रेस जदयू साथ है तभी सरकार चल रही है।

    आज मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित लोक संवाद के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ लाेग बिहार की छवि खराब कर रहे हैं।

    उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी पर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी प्रकाश पर्व के भव्य आयाेजन की तारीफ कर रहे और कुछ लाेग जमीन पर बैठने का मसला उठा रहे हैं। नीतीश ने प्रकाशोत्सव के मंच पर पीएम मोदी से की गई बातचीत पर जवाब दिया कि उनसे सामाजिक बातें हुई, राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा कि गांधी मैदान में बैठने की व्यवस्था सिख समाज के परंपरा के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की थी और पीएम के साथ मंच पर कौन बैठेगा यह राज्य सरकार तय नहीं करती। बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है और भ्रम फैलाने की तैयारी की जा रही है।

    जमीन पर बैठने का मसला उठा रहे लाेगाें से नीतीश ने कहा- हाथ जाेड़कर प्रार्थना करूंगा कि अपने स्वभाव में बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि लालू यादव को जमीन पर बैठेने से कोई दिक्कत नहीं थी, जब उन्हें कोई प्रॉब्लेम नहीं तो लोग क्यों परेशान हो रहे, समझ नहीं आ रहा।

    पढ़ें - प्रकाशोत्सव पर्व : नीतीश के दो सिंघम, एक ने संभाला कानून तो दूसरे ने प्रशासन

    नीतीश ने कहा कि 23 जनवरी काे पहली बार महागठबंधन के कार्यकर्ताआें से भी बात करेंगे, साथ ही 23 को ही नाेटबंदी पर जदयू काेर कमेटी की बैठक भी होगी। नीतीश ने 21 जनवरी काे आयाेजित हाे रही मानव श्रृंखला में सभी राजनीतिक दलाें से शामिल हाेने की अपील की।

    पढ़ें - नीतीश-पीएम मोदी की दोस्ती, लालू ने कहा - इस बात के मायने-मतलब मत निकालिए

    आज के लोक संवाद बैठक में तेरह महकमों से संबंधित सुझाव सुने गए। मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन विभाग, गृह एवं पुलिस, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पंचायती राज, सहकारिता, नगर विकास एवं आवास, निबंधन-उत्पाद, वाणिज्यकर, राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व, परिवहन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सुझाव को सुना।