Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI Raid के बाद पटना लौटे CM नीतीश, तेजस्वी पर ले सकते बड़ा फैसला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 11:45 PM (IST)

    लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी के तीसरे दिन मुखमंत्री नीतीश कुमार राजगीर से पटना लौट गये हैं। अब उनके बयान व फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं।

    CBI Raid के बाद पटना लौटे CM नीतीश, तेजस्वी पर ले सकते बड़ा फैसला

    पटना [जेएनएन]। रेल होटल घोटाला के सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी के तीसरे दिन रविवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट गये हैं। छापेमारी के ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य कारणों से वे आराम करने राजगीर चले गए थे। छापेमारी के बाद से उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। पटना लौटने पर अब वे क्या बोलते और फैसला लेते हैं, इसपर सबों की नजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल होटल घोटाला में सीबीआइ ने लालू प्रसाद यादव सहित जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है, उनमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश अपने डिप्‍टी सीएम को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे? भाजपा नेता नीतीश कुमार पर तेजस्वी का इस्तीफा लेने का दबाव बनाए हुए हैं, जबकि तेजस्वी ने इस्‍तीफा देने से इन्कार कर दिया है।

    इस बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है तो घटनाक्रम पर जदयू ने भी चुप्पी साध रखी है। नीतीश कुमार ने राजगीर में आला अधिकारियों व जदयू नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्र बताते हैं कि राजगीर में वे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

    बहरहाल, मुख्‍यमंत्री के पटना लौटने के बाद उनके बयान का इंतजार जारी है। उनके फैसले पर बिहार की सरकार का भविष्‍य भी टिका है।