Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास, पटना साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के लिए भद्र घाट पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 341.43 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास कार्यारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 4 घोषणाओं से संबंधित 5 योजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    पटना साहिब स्थित श्री हरमंदिर जी साहिब सिखों की आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।

    डिजिटल टीम, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के लिए भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 341.43 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास कार्यारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 4 घोषणाओं से संबंधित 5 योजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना सिटी के स्थानीय लोगों तथा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पटना साहिब आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी क्षेत्र (पूर्वी) के आम लोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जनसुविधाएं मिलेंगी।

    मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 158.40 करोड़ रुपये लागत की गायघाट कंगन घाट-दीदारगंज तक (लंबाई 7.80 कि०मी०) गंगा के किनारे पुराने पथ के चौड़ीकरण/निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पटनासिटी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही छठ महापर्व और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों हेतु गंगा नदी तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

    मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 61.95 करोड़ रुपये की लागत से गाय घाट में जेपी गंगा पथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर कार्यारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर जेपी गंगा पथ से गाय घाट उतरने में सुविधा होगी। जेपी गंगा पथ गाय घाट में यू-टर्न व्यवस्था के कारण निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे कार्य पूर्ण होने पर मुक्ति मिल जाएगी। यातायात सुगम होगा और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी।

    मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 99.26 करोड़ रुपये लागत की पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर जी, कंगन घाट में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

    पटना साहिब स्थित श्री हरमंदिर जी साहिब सिखों की आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक यहां दर्शनार्थ आते हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों के सुगम पार्किंग हेतु मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण के पश्चात् श्रद्धालुओं को दर्शन करने में बहुत सुविधा होगी।

    मुख्यमंत्री ने भद्र घाट, पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 14.05 करोड़ रुपये लागत की पटना सिटी के मंगल तालाब में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास एवं 7.77 करोड़ रुपये लागत की पटना सिटी के मंगल तालाब में नागरिक सुविधाओं का विकास कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

    ज्ञातव्य है कि पटना साहिब स्थित मंगल तालाब का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है। पटना साहिब दर्शन करनेवाले श्रद्धालु अक्सर मंगल तालाब भ्रमण करने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अपने बचपन में इसी तालाब में स्नान किया था। पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मंगल तालाब के विकास की यह महत्वपूर्ण योजना है।

    कार्यक्रम के पश्चात् लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर रुककर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की लगायी गयी तस्वीर को देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पथ पर जगह-जगह और अच्छे ढंग से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की तस्वीर लगाएं। मुख्यमंत्री अटल पथ पर भी रुके और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां विभिन्न जगहों पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाएं। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ और अटल पथ को साफ-सुथरा, सुसज्जित, सुरक्षित एवं मेंटेन रखें। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जेपी गंगा पथ पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और अटल पथ पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर लगायी जा रही है।

    ज्ञातव्य है कि वर्ष 2024 के दिसम्बर तथा वर्ष 2025 के जनवरी-फरवरी में मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसके लिए राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये की 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी। प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला में 21 फरवरी, 2025 को विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 32 घोषणाएं की गईं। 22 अप्रैल 2025 को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की एक योजना का उद्घाटन, 02 अगस्त, 2025 को नगर विकास एवं आवास विभाग की 2 योजनाओं, 11 अगस्त 2025 को पथ निर्माण विभाग की पटना पश्चिमी शहरी क्षेत्र की 6 योजनाओं तथा 25 अगस्त 2025 को पथ निर्माण विभाग / नगर विकास एवं आवास विभाग/ ऊर्जा विभाग /पर्यटन विभाग की 6 योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है।

    कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, पटना की महापौर सीता साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।