Move to Jagran APP

VIDEO: CM नीतीश का 'पैदल मार्च', कुछ इस अंदाज में सड़क पर गिरे पेड़ हटवाने सचिवालय की ओर निकल पड़े मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह को पैदल ही सचिवालय पहुंच गए। जाने के क्रम में बीपी मंडल गोलंबर से कर्पूरी सभागार के बीच सड़क के किनारे पेड़ गिरा देख अपनी गाड़ी से उतर गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ चलते दिखे। करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर वह सचिवालय पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Tue, 17 Oct 2023 11:39 AM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 11:39 AM (IST)
सुबह सुबह पैदल ही सचिवालय निकल पड़े सीएम नीतीश

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोमवार रात को लालू यादव से मुलाकात के बाद मंगलवार सुबह सुबह वह पैदल ही सचिवालय की ओर निकल गए। मुख्यमंत्री का यह अंदाज देख हर कोई हैरान था। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाते दिखे।

loksabha election banner

आखिर सीएम को पैदल ही क्यों जाना पड़ा सचिवालय

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात जबरदस्त आंधी और बारिश के चलते जगह-जगह बड़े बड़े पेड़ गिर गए, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। लोगों को पैदल या दो पहिया वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सचिवालय जाने के लिए अपने काफिले के साथ निकले थे। लेकिन तभी सचिवालय के नजदीक एक बड़ा पेड़ गिर गया था जिसके कारण उनका काफिला रुक गया। फिर नीतीश कुमार को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पैदल ही सचिवालय की ओर निकलना पड़ा।

निरीक्षण के लिए रोज सचिवालय जातें हैं सीएम नीतीश 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोज निरीक्षण के लिए सचिवालय जाते हैं। वहां वह कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायजा लेते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अगर सचिवालय पैदल नहीं जाते तो फिर से उनके लिए रूट बदलकर जाना पड़ता। इसलिए, सीएम नीतीश ने पैदल जाने का ही फैसला किया। हालांकि, जब सीएम नीतीश पैदल चल रहे थे तब, सभी अधिकारी भी अपनी गाड़ी से उतरकर उनके साथ चलने लगे। 

यहां देखें वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.