Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi: 'मैंने तो 2024 में ही...' CM नीतीश ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की जमकर की तारीफ

    14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। उनकी इस तूफानी पारी में 11 छ छक्के और सात चौके शामिल थे। सूर्यवंशी की पारी की बदौलत रॉयल्स ने मैच जीत लिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई लोगों ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है।

    By Digital Desk Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (जागरण)

     डिजिटल डेस्क, पटना। राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया।

    सूर्यवंशी ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जिसे देखकर राहुल द्रविड़ भी हैरान रह गए और खुद को खड़े होकर ताली बजाने से रोक नहीं पाए। उनकी टीम के हर खिलाड़ी उनकी बैटिंग को देखकर दंग रह गए। सोशल मीडिया पर मानों सिर्फ सूयवंशी ही सूर्यवंशी नजर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 छक्कों और सात चौकों से सजी पारी में, इस युवा खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और रॉयल्स को 25 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दिलाई।

    सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की और टाइटन्स के मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और साई किशोर जैसे गेंदबाजों के आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

    सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की

    वहीं अब वैभव सूर्यवंशी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक बधाई दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है।

    नीतीश कुमार ने लिखा कि आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है।

    नीतीश कुमार बोले- मैं तो 2024 में ही उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कर दी थी

    नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि मैंने 2024 में ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे दी थी। उन्होंने लिखा कि वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी और उसी समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आई०पी०एल० में शानदार प्रदर्शन के बाद फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी।

    10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी

    बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू० की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें।