Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार ने अभिलेख भवन के विस्तारीकरण कार्य का किया निरीक्षण

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:28 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अभिलेख भवन जाकर वहां कराये जा रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभिलेख भवन परिसर का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब नये भवन की आवश्यकता को देखते हुये अभिलेख भवन को विस्तारित किया जा रहा है।

    Hero Image
    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग डॉ एस सिद्धार्थ उपस्थित थे।

    डिजिटल टीम, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अभिलेख भवन जाकर वहां कराये जा रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभिलेख भवन परिसर का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान अभिलेख भवन में भारी मात्रा में अभिलेख संरक्षित किये गये हैं और अब नये भवन की आवश्यकता को देखते हुये अभिलेख भवन को विस्तारित किया जा रहा है। नये भवन में अभिलेखों के व्यवस्थित संग्रहण की और ज्यादा सुविधा होगी तथा यहां रिसर्च स्कॉलर के लिये भी अध्ययन एवं शोध की आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। कैफेटेरिया के साथ-साथ यहां अन्य सुविधायें भी उपलब्ध होगी।

    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिलेख भवन में महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेख रखे जाते हैं। अभिलेखों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुये अभिलेख भवन परिसर में अभिलेख भवन के पीछे वाले भाग में नये भवन के निर्माण कराया जा रहा है ताकि महत्वपूर्ण रिकॉर्डों को और बेहतर ढंग से संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस नये भवन निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग डॉ एस सिद्धार्थ उपस्थित थे।