Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विस चुनाव : लालू के बेटों के लिए वोट मांगने निकले नीतीश

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 10:35 AM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटों (तेज प्रताप और तेजस्वी) की जीत सुनिश्चत कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोनपुर, राघोपुर और महुआ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। नीतीश ने कहा कि जंगलराज बिहार में नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में है।

    Hero Image

    जागरण टीम, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटों (तेज प्रताप और तेजस्वी) की जीत सुनिश्चत कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोनपुर, राघोपुर और महुआ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

    भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आंकड़ों के जरिए करारा प्रहार करते हुए कहा कि जंगलराज बिहार में नहीं, गुजरात में है। उल्लेखनीय है कि महुआ से तेज प्रताप यादव और राघोपुर से तेजस्वी यादव महागठबंधन के बैनर तले राजद के उम्मीदवार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा कि जंगलराज बिहार में नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में है। वहां कानून-व्यवस्था बिगडऩे से अध्यादेश जारी कर पंचायत चुनाव को टाल दिया गया। भाजपा के लोग बिहार की जनता को जंगलराज का डर दिखा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है। दिल्ली केंद्र की राजधानी है, जो अपराध के मामले में नंबर वन है, जबकि बिहार 22वें स्थान पर है।

    बकौल नीतीश, भाजपा शासित राज्यों में बिहार की तुलना में ज्यादा अपराध हो रहे हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री की नाक के नीचे प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। अपराध का राष्ट्रीय आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक लाख की आबादी पर 767 अपराध होते हैं। वैसे ही भाजपा शासित मध्य प्रदेश में एक लाख की आबादी पर अपराध के 358 और हरियाणा में 298 मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार में यह आंकड़ा मात्र 174 है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए नीतीश ने कहा कि मेरा डीएनए गड़बड़ बताना और शैतान वाली बात कहना उन्हें शोभा नहीं देता। बिहार में प्रधानमंत्री के लगातार हो रहे कार्यक्रमों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं, जब प्रधानमंत्री यहां के पंचायत चुनाव का नेतृत्व करेंगे। केंद्र के सभी मंत्री बिहार में घूम रहे हैं।

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाबत कहा कि वे लगातार पटना में बने हुए हैं। चुनाव हारते ही बिहार से गायब हो जाएंगे। नीतीश ने गुजरात को पहले से ही विकसित प्रदेश बताया। कहा कि बिहार अभी विकास के पथ पर अग्रसर है। ऐसे में इस राज्य को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं, तो क्या गलत कह रहे हैं? विशेष राज्य का दर्जा मिलते ही टैक्स में छूट से उद्योग-धंधों में इजाफा होगा। रोजी-रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी।