Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश ने कहा- फिल्मों के मामले में थोड़ा कमजोर हूं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 10:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म पद्मावती के बारे में हो रहे विवाद के बीच चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा सामान्य ज्ञान थोड़ा कमजोर है, फिल्मों के बारे में।

    सीएम नीतीश ने कहा- फिल्मों के मामले में थोड़ा कमजोर हूं

    पटना [जेएनएन]। राजस्थान में विरोध के बाद संजय लीला भंसाली को बिहार में पद्मावती फिल्म की शूटिंग को लेकर बिहार के दो मंत्रियों के बीच छिड़ी बहस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे किनारा करते हुए कहा कि फिल्मों को लेकर मेरा सामान्य ज्ञान कमजोर है और मुझे इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा था - बिहार आइए, फिल्माइए

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पद्मावती फिल्म को लेकर राजस्थान में भंसाली पर हुए हमले की हाल में घोर निंदा करते हुए उन्हें इसकी बिहार में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने आमंत्रण दिए जाने का विरोध किया था।

    यह भी पढ़ें: गिरिराज ने दिया विवादास्पद बयान, पद्मावती हिंदू थीं इसीलिए कर रहे विवाद

    उद्योग मंत्री जय सिंह ने किया था विरोध

    जय कुमार सिंह राजपूत समुदाय से आते हैं और इस समुदाय के लोगों ने इस फिल्म को लेकर राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन किया था। नीतीश ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के बारे में जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता दोनों मंत्रियों ने इसके बारे में क्या कहा।

    नीतीश ने कहा - फिल्मों का मुझे ज्ञान नहीं

    उन्होंने मजाकिया अंदाज ने कहा कि फिल्मों के ज्ञान के मामले में वे कमजोर हैं और प्रश्नकर्ता से कहा कि वे उन्हें उक्त फिल्म के बारे में बताएं। पटना में आयोजित लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री की। इस बातचीत के दौरान जय कुमार सिंह उपस्थित थे, पर तेजस्वी यादव वहां नहीं थे।

    लालू ने भी की थी निंदा

    जयपुर में पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान गत 27 जनवरी को करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा भंसाली के साथ हाथापायी करने की तेजस्वी ने निंदा करते हुए भाजपा शासित राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठाया था और बिहार में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया था। उनके पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए थे।

    यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी ने संजय लीला भंसाली मामले पर कहा, भाजपा बताए जंगलराज कहां है

    तेजस्वी ने चेतन भगत को भी हाफ गर्लफ्रेंड के लिए सराहा था

    प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने तेजस्वी के उक्त ट्वीट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था और अपने उपन्यास पर बिहार में फिल्माई गयी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के दौरान गर्मजोशी भरे स्वागत की चर्चा की थी। जदयू से मंत्री जय कुमार सिंह ने गत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में कहा था कि मंत्री के तौर पर नहीं पर एक क्षत्रीय होने के नाते वे हर मुमकिन इसका विरोध करेंगे।