CLAT 2024: बिहार ने मनवाया लोहा, इस साल के टॉप 100 अभ्यार्थियों में प्रदेश के 3 होनहार; जानें नामांकन के लिए कब होगा रजिस्ट्रेशन
Bihar News देश के प्रतिष्ठित विधि संस्थानों के ग्रैजुएट लॉ प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के लिए क्लैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल का परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमें बिहार के तीन अभ्यार्थी टॉप 100 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। परीक्षा में यूजी में 3270 एवं पीजी के 290 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

जागरण संवाददाता, पटना। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटीज की ओर से काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम घोषित कर दिया गया। विद्यार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार की बेटी आकांक्षा ने किया प्रदेश का नाम रोशन
चाणक्य नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि 100 परसेंटाइल लाकर राजस्थान का एक विद्यार्थी नेशनल टाॅपर बना है।
टाॅप 100 में देश में 76वां रैंक लाकर पटना की आकांक्षा भारती बिहार में पहले स्थान पर है। 78वें रैंक पर रहे ऋषि को दूसरा एवं 98वें रैंक पर रही त्रिषा शर्मा बिहार में तीसरे स्थान पर है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
क्लैट से देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में नामांकन
प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि क्लैट से देश भर के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में नामांकन होता है। इसके लिए देश भर में लगभग 28 सौ सीटें निर्धारित हैं। दो दिसंबर को क्लैट का आयोजन किया गया था। इसके लिए बिहार में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा में यूजी में 3270 एवं पीजी के 290 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। देश भर के नेशनल ला यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए 11 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar News: गया-धनबाद रेल खंड ने 117 वर्ष का सफर किया तय, पढ़े इसका शानदार इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।