पटना की ऋषिता क्लैट में 48वां रैंक लाकर बनीं बिहार टापर, नेशनल ला यूनिवर्सिटी में नामांकन की ये होगी प्रक्रिया
CLAT 2022 Update देश भर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा क्लैट 2022 का रिजल्ट आ गया है। इसमें पटना की ऋषिता बिहार टापर बनी हैं। उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 48वां रैंक हासिल हुआ है।

जागरण संवाददाता, पटना। CLAT 2022 Result: देश भर के 22 नेशनल ला यूनिवर्सिटी में नामांकन के आयोजित क्लैट 2022 का परिणाम शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया गया। बिहार के सात सेंटर पर बीते 19 जून को इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3400 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके माध्यम से देशभर के नेशनल ला विश्वविद्यालयों में करीब 28 सौ सीटों पर नामांकन होना है। इस परीक्षा में पटना निवासी हर्षिता ने पूरे देश में 48वां रैंक लाकर बिहार टापर बनने का गौरव हासिल किया है। हर्षिता राजधानी के ला प्रेप की छात्रा है। ला प्रेप के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि ऋषिता के अलावा संस्था के 74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बिहार के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में बनाई है, इसमें ऋषित, ऐशान्या, आयुष, शाश्वत अमबिष्टा, कल्याणी, आयुषी अंकिता, अनिकेत सिन्हा, शिवम सिंह एवम अन्य विद्यार्थियों भी हैं। संस्था के निदेशक हिमांशु शेखर व को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से उनकी संस्था बिहार टापर देती आ रही है।
माता- पिता और शिक्षक को दिया श्रेय
बिहार टापर ऋषिता ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक अभिषेक व अन्य शिक्षकों के साथ माता-पिता को दिया है। उनके पिता शिक्षक व मां गृृहिणी हैं। बिहार के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में बनाई है, उनमें ऋषित, ऐशान्या, आयुष, शाश्वत, कल्याणी, आयुषी, अंकिता, अनिकेत सिन्हा, शिवम सिंह आदि शामिल हैं।
काउंसलिंग के लिए 27 तक रजिस्ट्रेशन
रिजल्ट के साथ ही नामांकन के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 27 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीएनएलयू की कुलपति जस्टिस मृदुला मिश्रा व नामांकन कमेटी के संयोजक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि कैटगरी में सीट के अनुसार पांच गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। नामांकन को लेकर पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी होगी। दूसरी सूची सात जुलाई, तीसरी 12 जुलाई, चौथी 16 जुलाई एवं पांचवीं मेरिट लिस्ट 19 जुलाई को जारी होगी।
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 30 हजार रुपये सामान्य छात्र-छात्राओं के लिए जमा कराने होंगे। अन्य आरक्षित वर्ग के कैटगरी के अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये जमा कराने होंगे। नामांकन होने पर राशि संबंधित विश्वविद्यालय में एडजस्ट होगी। एक्जिट होने पर पूरा पैसा वापस हो जाएगा। पहली से पांचवीं सूची तक कोई एक्जिट होता है तो अभ्यर्थियों का पूरा पैसा वापस होगा। 17 जुलाई या उसके बाद एक्जिट होने पर पांच हजार रुपये काउंसिलिंग फीस काट कर राशि वापस की जाएगी।
नेशनल ला विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आज होगी परीक्षा
लगभग 1300 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना को बनाया गया है। नेशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की ओर परीक्षा के लिए क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. एसपी सिंह को बनाया गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे पहुंचना है। परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक सरकार की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।