Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया
Lalu Yadav Nitish Kumar राजद में जदयू और नीतीश कुमार के साथ दोस्ती करने के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव के अलग-अलग बयान से सियासत गरमा रही है। लालू प्रसाद ने तेजस्वी द्वारा बंद किए गए दरवाजे को खोल दिया है लेकिन तेजस्वी अपने वचन पर कायम हैं कि दरवाजा बंद ही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: जदयू के साथ फिर दोस्ती करने के मुद्दे पर राजद में घमासान है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आपस में भिड़े हुए हैं। चार दिन पहले तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंट्री रोकने के नाम पर अपने दल के जिस दरवाजे को बंद कर दिया था, नए साल पर लालू ने उसे खोल दिया। लेकिन, तेजस्वी आज भी अपने वचन पर कायम हैं कि दरवाजा बंद ही है।
लालू प्रसाद का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह बुधवार की रात का है। इसमें लालू कह रहे हैं कि उनका दरवाजा खुला है। नीतीश कुमार को भी खोल कर रखना चाहिए। वे आएं और मुख्यमंत्री बने रहें। हम सबको माफ करते हैं। यह नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है कि वे निकल जाते हैं।
बता दें कि सियासी गलियारों में यह भी चर्चा चल रही थी कि नीतिश कुमार भाजपा से नाराज हैं। इसके बाद एक और अटकलें निकली थी कि नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तो बीजेपी के कोई नेता उनसे नहीं मिले। ऐसे में अब लालू और तेजस्वी के बयान भी सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में सियासी घमासान मच सकता है। अब नीतीश कुमार के फैसले पर सभी की नजर बनी हुई है।
लालू , नीतीश और तेजस्वी (जागरण)
इधर तेजस्वी ने कहा-नया साल, नई सरकार
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि दरवाजा बंद है। उन्होंने कहा-आपलोग उनसे (लालू प्रसाद ) कुछ पूछते रहते हैं। इसलिए आपलोगों को ठंडा करने के लिए वह भी कुछ बोल देते हैं। विपक्ष के नेता ने लालू प्रसाद के दरवाजा खोलने वाले वक्तव्य को नकारते हुए कहा कि नया साल में राज्य में नई सरकार बनेगी। 20 साल बहुत होता है।
किसी खेत में एक ही ब्रांड का बीज लंबे समय तक दें तो जमीन खराब होती है। फसल भी नहीं होती है। हम मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई देते हैं। साथ में यह भी कह रहे हैं कि उनकी सत्ता जा रही है।
पिता की भावना का सम्मान नहीं: नीरज
जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की भावना का सम्मान नहीं करते हैं। राजद को बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव में कौन गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।