पटना में बच्चों के विवाद में दो गांवों के बीच जमकर हंगामा, कई राउंड हुई फायरिंग; हेलमेट पहनकर फेंके पत्थर
मनेर में बच्चों के झगड़े को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई जिससे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों के झगड़े के कारण विवाद हुआ था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सूत्र, मनेर। मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरा टोला और सुवर्णा गांव के लोग बच्चों के झगड़ा को लेकर आमने-सामने भिड़ गए। दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी, पथराव के साथ ही ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई।
ताबड़तोड़ गोलीबारी और पथराव के बीच गांव पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। एक पक्ष के लोगों को हेलमेट पहन कर रोड़ेबाजी की। जिसे लेकर पूरी तरह से सड़क ईंट-पत्थर से पट गए।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चटकाते हुए लोगों को तितर बितर कर मामले को शांत कराया।
पुलिस इस मामले में 4 लोगों को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले आई है। हिरासत में लेकर सभी से पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ करने के लिए जुटी हुई है। इसे लेकर गांव में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
बताया जाता है कि एक दिन पूर्व शनिवार को शेरपुर पश्चिमी पंचायत के हीरा टोला व सुवर्णा गांव के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में झगड़ा हो गया था।
इसके बाद बच्चों के झगड़ा को लेकर दोनों बच्चों के गार्जियन आमने-सामने भिड़ कर जमकर रोड़ेबाजी की। हालांकि, शनिवार को किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।
रविवार को हीरा टोला गांव के रहने वाले हरेंद्र राय के 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार गांव में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इस बीच सुवर्णा गांव के रहने वाले पुजारी राय और अखिलेश राय के परिवार वाले साहिल को उठाकर अपने घर पर ले जाकर मारपीट की।
मारपीट के कारण साहिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में वह अपने घर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी परिवार वालों को दी। इस बात की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिवार वाले आग बबूला हो गए।
भिड़ गए दोनों गांव के लोग
इसके बाद फिर दोनों गांव के बीच विवाद बढ़ गया। जिसे लेकर दोनों गांव के लोग आमने-सामने भिड़ गए। इसके बाद दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर ईंट-पत्थर व रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव की सड़के पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। गोलियों की तड़तड़ाहत से पूरा इलाका सहम गया। दोनों गांव के बीच हुए पथराव व रोड़ेबाजी के दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने भीड़ पर लाठियां चटकाते हुए तितर-बितर किया। तब जाकर मामला शांत हो सका है। वही इस मामले में पुलिस ने करीब 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने रोड़ेबाजी व गोलीबारी के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के झगड़ा को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगों को थाने लाया गया है। जिन्हें कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।