Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar : अब घर बैठे मिलेगा इलाज, ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कर सकेंगे बात, फ्री मिलेगी ये सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 12:50 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने ई-संजीवनी एप लांच किया है। एप को डाउनलोड कर अब शहरी क्षेत्र के मरीज घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक मिलेगी।

    Hero Image
    ई-संजीवनी एप के जरिए मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी ओपीडी की सुविधा

    जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले शहरी क्षेत्रों की मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब मरीज बिना अस्पताल गए वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात कर सकेंगे और उनसे सलाह ले सकेंगे। इसके साथ ही वे डॉक्टर के लिखे पुर्जे यानी ई-प्रिस्क्रिप्शन को डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए ई-संजीवनी एप लांच किया है। इससे मरीजों को अस्पताल में ओपीडी के लिए लंबी कतार में लगने से छुटकारा मिलेगा। वे घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। इस सुविधा को पाने के लिए मरीज को बस प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना मोबाइल नंबर एप में रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्टर्ड नंबर से मरीज अपना नंबर आने पर वीडियो कॉल कर डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। यह सेवा मुफ्त होगी। कोई भी मरीज सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे के बीच वीडियो कॉल पर ओपीडी की मुफ्त सेवा का लाभ ले सकता है।

    बता दें कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 के अनुसार बिहार में तकरीबन 80 प्रतिशत लोग अस्पतालों में कतार, समय की बर्बादी, घर से अस्पताल की दूरी की वजह से अस्पताल नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में वीडियो कॉल पर ओपीडी सेवा शुरू होने से उन्हें घर बैठे ही डॉक्टरी परामर्श मिल जाएगी।

    ऐसे प्राप्त करें वीडियो कॉल पर ओपीडी का लाभ

    • प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करें l
    • मोबाइल नंबर से एप पर रजिस्टर्ड करें l
    • रजिस्ट्रेशन के साथ टोकन नंबर आएगा l
    • टोकन नंबर मिलते ही लॉग-इन कर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें l
    • बारी आने पर वीडियो कॉल कर डाक्टरी से परामर्श लें

    611 प्रकार की दवाएं मिलेंगी मुफ्त

    इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दो सौ से अधिक जीवन रक्षक दवाओं को सूची में शामिल किया है। साथ ही विभाग ने अस्पतालों का भी वर्गीकरण कर यह तय कर दिया है कि किस श्रेणी के अस्पताल में कितनी प्रकार की दवाएं मुफ्त मिलेंगी। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब मरीजों को अस्पतालों में 611 प्रकार की दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। पहले मरीजों को 387 प्रकार की दवाएं ही मिल रही थीं।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर श्रेणी के अस्पताल के लिए ओपीडी मरीजों को अलग दवाएं दी जाएंगी। जबकि भर्ती मरीज की सूची अलग से तैयार कर दवाओं का आवंटन होगा। जिन अस्पतालों में मरीज के भर्ती होने की सुविधा नहीं है, वैसे अस्पतालों में सिर्फ ओपीडी में दी जाने वाली दवाएं ही मिलेंगी। मेडिकल कालेज अस्पतालों की ओपीडी में 356 प्रकार की दवाएं और भर्ती मरीज के लिए 256 प्रकार की दवाओं की व्यवस्था रहेगी।

    जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में 212 दवाएं मिलेंगी मुफ्त

    जिला अस्पताल की ओपीडी में 212 और यहां भर्ती मरीज को 101 तरह की दवाएं मिलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 212 और भर्ती मरीज को 97 प्रकार की दवाएं मिल सकेंगी। इसी प्रकार रेफरल अस्पतालों की ओपीडी में 203 और भर्ती मरीजों को 98 प्रकार की दवा देने की व्यवस्था की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 2021 तरह की और भर्ती मरीज को 93 तरह की दवाएं मिलेंगी।

    अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 140 और 53 प्रकार की दवाएं दी जाएंगी। जबकि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 180 तरह की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151, टेली मेडिसीन सेंटर पर 97, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 32 प्रकार की दवाएं ओपीडी में मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी मेडिकल कलेज अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आइपीडी में एंटी हीमोफिलिक फैक्टर की दवा अनिवार्य रूप से होगी। पटना जिला के सभी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, राजवंशीनगर नगर अस्पताल, गर्दनीबाग, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में वैसी दवाएं मौजूद रहेंगी, जो मेडिकल कालेज अस्पतालों में मौजूद होंगी।