आयुष, होमियोपैथ नामांकन के लिए आज से च्वाइस फिलिग
राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी आयुष होम्योपैथिक एवं तिब्बी कालेजों में नामांकन के लिए रविवार से च्वाइस फिलिग होगी। बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीइसीइबी) ने बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) व बैचलर आफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में नामांकन के लिए 17 फरवरी को मेधा सूची जारी की थी।

पटना । राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी आयुष, होम्योपैथिक एवं तिब्बी कालेजों में नामांकन के लिए रविवार से च्वाइस फिलिग होगी। बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीइसीइबी) ने बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) व बैचलर आफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में नामांकन के लिए 17 फरवरी को मेधा सूची जारी की थी। तीनों पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 20 से 24 फरवरी तक च्वाइस फिलिग व लाकिग कर सकते है। पहले राउंड की प्रोविजनल रिजल्ट एक मार्च को जारी की जाएगी। एक से छह मार्च तक अलाटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है। दूसरे राउंड का प्रोविजनल परिणाम 10 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके लिए 10 से 14 मार्च तक आवंटन लेटर डाउनलोड किया जा सकेगा। 11 से 14 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया होगी।
---- महत्वपूर्ण तिथि: आनलाइन च्वाइस फिलिग : 20 से 24 फरवरी
रिजल्ट जारी : एक मार्च नामांकन : दो से छह मार्च तक
दूसरा प्रोविजनल रिजल्ट: 10 मार्च नामांकन: 11 से 14 मार्च तक
------
पीपीयू में अगले सप्ताह जारी होगी दूसरी मेधा सूची
छात्रों के प्रदर्शन के बाद स्थगित हुई पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर नामांकन अब अगले सप्ताह से आरंभ होगा। पीपीयू में एमए, एमएससी और एमकाम में पहले के बाद दूसरे कटआफ का अंक अधिक होने के कारण छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया। मामले में शनिवार को कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नामांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने बताया कि दूसरी मेधा सूची में आए सभी विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। यहां कुल सीट से आवेदन कम आए हैं। ऐसे में सभी को नामांकन का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय में पीजी में साढ़े आठ हजार के आसपास सीटें हैं। अभी साढ़े चार हजार नामांकन हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की पीजी कोर्सों में सीटें फुल नहीं हुई हैं। जरूरत पड़ने पर आन द स्पाट राउंड से भी नामांकन लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।