'राजद में चल रही तानाशाही' चिराग पासवान की पार्टी के सांसद ने लालू-तेजस्वी के साथ कांग्रेस को भी घेरा
'दामाद आयोग' बोलकर लगातार एनडीए सरकार को घेर रहे विपक्ष पर बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी के सांसद अरुण भारती ने पलटवार किया है। सांसद अरुण भारती ने लालू के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसा।
चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीते मंगलवार को 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। किसी अन्य दावेदार के मैदान पर नहीं होने के कारण निर्विरोध उनका निर्वाचन हुआ। इस बीच 'दामाद आयोग' बोलकर लगातार एनडीए सरकार को घेर रहे विपक्ष पर बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी के सांसद अरुण भारती ने पलटवार किया है।
तेजस्वी न करें लोकतंत्र की बात
जमुई के सांसद अरुण भारती ने लालू प्रसाद यादव के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आंतरिक लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता। अरुण ने कहा कि राजद में लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही और परिवारवाद है।
अब स्वास्थ्य ठीक कैसे हो गया?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण ने प्रश्न किया कि जब लालू की जन्मतिथि के अवसर पर बाबासाहब की तस्वीर राजद सुप्रीमो के पैरों के पास रखी गई थी, तो कहा गया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन नामांकन के समय उनकी तबीयत ठीक कैसे हो गई?
कांग्रेस ने की संविधान के साथ छेड़छाड़
आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर अरुण ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत में हुई हर अच्छी चीज का श्रेय लेना चाहती है। कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ की। आज हमें इससे सीखने की जरूरत है कि अगर आप संविधान के साथ छेड़छाड़ करते हैं, तो आपको लोगों एवं बहुजनों के गुस्से का भी सामना करना पड़ेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।