'अब ईवीएम याद नहीं आता, वोटर लिस्ट दिख रही', चुनाव आयोग पर राहुल के आरोपों पर चिराग पासवान का पलटवार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल कर्नाटक का उदाहरण दे रहे थे जबकि वहां कांग्रेस की सरकार है। चिराग ने वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि सुधार प्रक्रिया पर सवाल उठाना गलत है।

एजेंसी, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।
चिराग पासवान ने कहा कि आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वे कर्नाटक का उदाहरण दे रहे थे, तो कर्नाटक में किसकी सरकार है?
आप क्या कहना चाह रहे हैं, आप भूल जाते हैं कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विधानसभा चुनाव हुए थे और उसमें कौन जीता था।
चिराग ने आगे कहा कि आप बार-बार मांग कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट ठीक की जाए, पहले आप शिकायत करते हैं लेकिन जब उसका समाधान किया जाता है तो आप उस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हैं, तो कैसे इसको ठीक किया जाएगा।
सुधारने की प्रक्रिया है एसआईआर
चिराग ने कहा कि सुधारने की प्रक्रिया ही तो SIR है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड चुनाव ये जीत गए तो वहां सब ठीक है लेकिन महाराष्ट्र में धांधली का आरोप लगाते हैं।
चिराग ने इस दौरान तेजस्वी के दो वोटर कार्ड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल को अगर वोटर लिस्ट रिवीजन से इतनी दिक्कत है तो अभी तक चुनाव आयोग में आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई गई। अभी तक ये लोग एक भी आपत्ति लेकर नहीं गए।
चिराग ने कहा कि इनको केवल हंगामा करना आता है और इनको केवल बहाना ढूंढना है जब बिहार चुनाव का रिजल्ट आएगा और ये लोग हारेंगे तो किस पर ठीकरा फोड़ेंगे? अब इनको ईवीएम नहीं दिखता, अब इनको वोटर लिस्ट दिख रहा है, अब सारी मशीनें ठीक हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।