Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: जमुई आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, चिराग पासवान ने कर दिया कंफर्म; बोले- मेरी कर्मभूमि से...

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 4 अप्रैल को जमुई में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चिराग पासवान ने पीएम की जनसभा को लेकर जानकारी दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि 4 अप्रैल को सबसे बड़ी जनसभा होगी। यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई से कर रहे हैं।

    Hero Image
    जमुई आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, चिराग पासवान ने कर दिया कंफर्म; बोले- मेरी कर्मभूमि से...

    डिजिटल डेस्क, पटना। PM Modi Jamui Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को जमुई आएंगे। इस बात की जानकारी एनडीए के पार्टनर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी है।

    चिराग पासवान ने कहा है कि 2019 में भी जब चुनाव शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री जमुई आए थे और वह 2019 चुनाव की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैठकों में से एक थी।

    '4 अप्रैल को सबसे बड़ी जनसभा होगी'

    पासवान ने कहा कि इस बार भी वैसा ही माहौल देखने को मिलेगा। 4 अप्रैल को सबसे बड़ी जनसभा होगी। यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई से कर रहे हैं। मेरी कर्मभूमि से चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे'

    लोजपा (रा) के मुखिया ने यह भी कहा कि हम बिहार की 40 सीटें जीतेंगे और 400 सीटें पार करने का लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे। मेरी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। जमुई के लोगों से मेरा गहरा रिश्ता है। अरुण भारती मुझसे भी बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू को रोहिणी की चिंता, मगर ऐश्वर्या...'; RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए विजय सिन्हा

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा 'हाथ' का साथ, पार्टी से दिया इस्तीफा