Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर पासवान का 'सनातन कार्ड', क्या फिर छिड़ेगा सियासी संग्राम?

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 04:28 PM (IST)

    जयपुर में मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामंड़ी की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से पूरे राजस्थान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच बिहार के नेता भी इस पर सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। चिराग पासवान ने तो गोगामेड़ी की हत्या पर सनातन कार्ड खेल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि गोगामेड़ी की हत्या सोची समझी साजिश है।

    Hero Image
    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर पासवान का 'सनातन कार्ड', क्या फिर छिड़ेगा सियासी संग्राम? (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Chirag Paswan On Sukhdev Singh Gogamedi राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर अब सिसायत तेज है। बिहार में भी सियासी भूचाल आया हुआ है। एक तरफ जहां बीजेपी नेताओं ने गोगामंड़ी की हत्या के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहरा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान ने 'सनातन कार्ड' खेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान ने बुधवार को एक्स पर लिखा, "राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

    'एक सोची समझी साजिश है'

    उन्होंने आगे लिखा कि मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि मामले की गहन जांच हो और जो भी दोषी है उनपर सख्त कार्रवाई हो। ये हत्या नहीं बल्कि जो लोग सनातन समाप्त करने की बात करते हैं उनके द्वारा एक सोची समझी साजिश है।

    चिराग पासवान ने यह भी कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। देश में हिंसा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती।

    BJP का गहलोत पर निशाना

    इससे पहले, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने अशोक गहलोत व कांग्रेस पर षड्यंत्र के तहत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि घटना से क्षत्रिय समाज समाज मर्माहत है। अत्यंत निंदनीय करतूत से समाज आक्रोशित है। अरविंद ने गोगामेड़ी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की है।

    ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर बिहार में सियासत तेज; JDU ने जताया दुख तो BJP ने कांग्रेस को घेरा

    ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: 'दोनों शूटर्स की हुई पहचान, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी के सिर पर लाखों का इनाम