Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी', बिहार की इस बड़ी पार्टी के एलान से मचा सियासी घमासान

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:06 AM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान का नेतृत्व अद्भुत है। पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है जिससे एनडीए को फायदा होगा। उन्होंने पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोई नीति नहीं है वे केवल अपने परिवार के साथ महागठबंधन से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

    Hero Image
    243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी- राजू तिवारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सोमवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान में चमत्कारिक नेतृत्व है और यही वजह है कि हमारी पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है, जिससे चुनाव में एनडीए को अच्छे परिणाम मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बिना कहा कि उनकी कोई नीति नहीं है, पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। उनकी महत्वाकांक्षा बस इतनी है कि किसी तरह महागठबंधन से अपने बेटे और भतीजे के साथ चुनाव लड़ सकें।

    इस मौके पर पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रदेश महासचिव संजय पासवान और मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट मौजूद थे।