Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान का दावा- बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीतेगा, हाजीपुर सीट और नीतीश को लेकर कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 08:24 PM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को संसद में संबोधन के दौरान दो दावे किए। उन्होंने इस दौरान एनडीए की जीत और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की आने वाले चुनावों में सफाए की बात कही। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया। पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की परंपरागत सीट का नाम भी लिया।

    Hero Image
    चिराग पासवान का दावा- बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीतेगा, हाजीपुर सीट-नीतीश को लेकर कही ये बात

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दो दावे किए।

    पहला बिहार की सभी 40 संसदीय सीटों पर एनडीए की जीत होगी और दूसरा नीतीश कुमार का सफाया हो जाएगा। चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की।

    मणिपुर हिंसा पर बोल रहे थे चिराग

    मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार के बारे में बोलते हुए चिराग ने विपक्ष को बिहार में महिलाओं एवं लड़कियों पर हुए अत्याचार के मामले को सदन में उठाने एवं न्याय दिलाने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मणिपुर की बात तो की जा रही है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं बिहार जैसे राज्यों को क्यों छोड़ा जाता है। इनकी भी चर्चा सदन में होनी चाहिए।

    बेगूसराय में नाबालिग को निर्वस्त्र किया गया। अरवल समेत बिहार के कई जिलों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। विपक्षी सदस्यों को वहां भी जाना चाहिए था।

    नीतीश कुमार पर साधा निशाना

    चिराग ने नीतीश कुमार को फिर निशाने पर लिया और कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है। अबकी पूरे तौर पर सफाया हो जाएगा।

    केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछली बार से भी अधिक बहुमत से केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।

    चिराग ने फिर संकेत दिया कि वह अपने चाचा एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की संसदीय सीट पर हाजीपुर को छोड़ने वाले नहीं हैं।

    संबोधन के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र जमुई के साथ हाजीपुर का नाम लिया और रामविलास पासवान की परंपरागत सीट बताई। लोजपा में विभाजन के दौरान से ही चिराग हाजीपुर पर अपना दावा जताते आ रहे हैं।

    comedy show banner