Bihar Politics: चिराग ने चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, सीट शेयरिंग पर भी दिया बयान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन खूबसूरती और एकजुटता से आगे बढ़ रहा है। चिराग ने सीट बंटवारे पर कहा कि हर दल को उसकी क्षमता के अनुसार सीटें मिलेंगी और जल्द ही इस पर औपचारिक चर्चा शुरू होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि अभी मौजूदा पस्थिति में मैं यह मानता हूं कि जिस खूबसूरती के साथ और एकजुटता के साथ हमारा गठबंधन आगे बढ़ रहा है। उसके आधार पर मैं मानता हूं कि विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतेगा। राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
चिराग ने एनडीए में सीट शेयरिंग पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हर दल को उसकी क्षमता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी, यह मैं मानता हूं।
चिराग ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग (Bihar NDA Seat Sharing) पर औपचारिक चर्चाएं होना अभी बाकी है। चूंकि उपराष्ट्रपति का चुनाव था, जिस पर हम लोग व्यस्त थे और चुनाव हो चुका है और मैं मानता हूं कि बहुत जल्द सीटों को लेकर चर्चाएं शुरू होगी और बहुत जल्द उसे सार्वजनिक की जाएगी।
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान से कांग्रेस जुटाएगी पांच करोड़ हस्ताक्षर
दूसरी ओर, कथित रूप से वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में एक पखवाड़े तक चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस ने अब महीने भर का वोट चोरी गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। जिसकी शुरुआत 15 सितंबर से हो चुकी है और यह अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर यह अभियान शुरू हो गया है। अगले महीने भर तक जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर यह अभियान चलेगा।
अभियान के जरिये वोट चोरी के खिलाफ पार्टी नेता-कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे और उनसे इस मुहिम के समर्थन में पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे। आमजन के इन हस्ताक्षरों को देश के राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
राजेश राम ने जिला और मंडलों को भेजे निर्देश में कहा है कि जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अभियान का नेतृत्व करेंगे। जिसमें सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा है कि अभियान सुव्यवस्थित और जनसंपर्क पर आधारित होगा। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस को भेजी जाएगी। राजेश राम ने कहा है कि अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष है।
अदाणी समूह को जमीन देने के खिलाफ 18 को कांग्रेस का मार्च
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अदाणी समूह को भागलपुर में एक रुपये की वार्षिक लीज में 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ दिए हैं। कांग्रेस ने इसे बिहार के किसानों के साथ अन्याय और बिहार की जनता के साथ बड़ी लूट बताया है। अब पार्टी ने इसके खिलाफ 18 सितंबर को पटना में मार्च आयोजित किया है। मार्च सदाकत आश्रम से शुरू होकर राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल तक जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।