Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली', मंत्री चिराग पासवान के बयान से विपक्ष में मची खलबली

    By Dina Nath Sahani Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:22 AM (IST)

    चिराग पासवान ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को वापस नहीं आने देगी। चिराग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह जनता तय करेगी।

    Hero Image
    मंत्री चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग द्वारा सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाए जाने के विपक्ष के आरोपों पर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसलिए हर काम साजिश के तौर पर नजर आ रहा है। जबकि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि एक भी फर्जी मतदाता न रहे। मतदाता सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होती। चिराग ने यह बात रविवार को पटना में पत्रकारों से कही।

    चिराग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता दोबारा जंगलराज नहीं आने देगी।

    तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर चिराग ने कहा कि सीएम कौन बनेगा यह जनता तय करती है। जनता दोबारा जंगलराज नहीं लाने वाली है। तेजस्वी यादव अपने दम पर सीएम बन सकते हैं। महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार कौन होगा यह उनका आंतरिक मामला है।

    comedy show banner
    comedy show banner