Bihar Politics: 'महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली', मंत्री चिराग पासवान के बयान से विपक्ष में मची खलबली
चिराग पासवान ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को वापस नहीं आने देगी। चिराग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह जनता तय करेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग द्वारा सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाए जाने के विपक्ष के आरोपों पर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हार मान ली।
उन्होंने कहा कि इसलिए हर काम साजिश के तौर पर नजर आ रहा है। जबकि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि एक भी फर्जी मतदाता न रहे। मतदाता सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होती। चिराग ने यह बात रविवार को पटना में पत्रकारों से कही।
चिराग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता दोबारा जंगलराज नहीं आने देगी।
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर चिराग ने कहा कि सीएम कौन बनेगा यह जनता तय करती है। जनता दोबारा जंगलराज नहीं लाने वाली है। तेजस्वी यादव अपने दम पर सीएम बन सकते हैं। महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार कौन होगा यह उनका आंतरिक मामला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।