'मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन...', चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध जैसे हत्या अपहरण और लूटपाट की घटनाओं पर सरकार की आलोचना की। चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा है जिससे राज्य में भयावह स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की है। बिहार सरकार पर नाराजगी जताते हुए चिराग ने कहा, "मुझे दुख है कि मैं यहां ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं... जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुई हैं और अब ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी। मेरा भी मानना है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।"
#WATCH | Patna, Bihar: On the law and order situation in the state, Union Minister Chirag Paswan says, "I feel sad that I am supporting such a government here...The way murders, kidnappings, looting, robbery, rapes have taken place one after the other in Bihar and now it seems as… pic.twitter.com/TWSB11A2qt
— ANI (@ANI) July 26, 2025
आगे कहा, "या तो प्रशासन की इसमें मिलीभगत है या फिर प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है और अब बिहार और बिहारियों को सुरक्षित रखना उनके बस से बाहर है। मैं बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर समय रहते कार्रवाई करें।"
(इनपुट- एजेंसी)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।