Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन...', चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

    By Digital Desk Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध जैसे हत्या अपहरण और लूटपाट की घटनाओं पर सरकार ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की है। बिहार सरकार पर नाराजगी जताते हुए चिराग ने कहा, "मुझे दुख है कि मैं यहां ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं... जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुई हैं और अब ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी। मेरा भी मानना है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।"

    आगे कहा, "या तो प्रशासन की इसमें मिलीभगत है या फिर प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है और अब बिहार और बिहारियों को सुरक्षित रखना उनके बस से बाहर है। मैं बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर समय रहते कार्रवाई करें।"

    (इनपुट- एजेंसी)