Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चिराग की पार्टी ने तोड़ी चुप्‍पी, जदयू पर लगाया आरोप, ज्‍यादा सीटों की लालच के कारण एनडीए का प्रदर्शन हुआ खराब

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 04:07 PM (IST)

    लोजपा ने लंबे समय के बाद चुप्‍पी तोड़ी है। पार्टी के नेता ने पत्र लिखकर विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार जदयू के आरोपों का जवाब दिया है। कहा है कि जदयू अपनी औकात से ज्‍यादा सीटों पर चुनाव लड़ी इसलिए एनडीए को कम सीटें मिली।

    Hero Image
    लोजपा प्रमूख चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

    पटना, राज्य ब्यूरो । चिराग पासवान  (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने लंबे समय के बाद चुप्‍पी तोड़ी है। पार्टी एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार  (CM Nitish) के खिलाफ हमलावर है। इस बार पार्टी ने जदयू (JDU) के आरोपों का जवाब दिया है। लोजपा में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी (Raju Tiwari) ने जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) को पत्र लिखा है। लोजपा ने पत्र में कहा है कि बिहार चुनाव में जदयू के ज्यादा सीटों पर चुनाव लडऩे के कारण एनडीए (NDA) का बुरा प्रदर्शन हुआ। नीतीश कुमार बड़ा भाई बन कर प्रदेश में राज करना चाहते थे। इसलिए अपनी औकात से ज्‍यादा सीटों की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विधान सभा चुनाव के बाद जदयू के नेताओं ने हार की मंथन के दौरान खुलकर कहा था कि लोजपा ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है। उनके  प्रत्‍याशियों की वजह से महागठबंधन (Grand Alliance) को फायदा हुआ और जदयू को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पिछले चुनाव में जदयू को 71 सीटें मिली थी जबकि इस बार लोजपा के कारण जदयू मात्र 44 सीटों पर सिमट गई।

    राजद में कम और भाजपा पर भारी

    राजू तिवारी ने पत्र में लिखा है कि चिराग पासवान अपने बीमार पिता के इलाज और सेवा में जुटे थे जिसे देखकर जदयू लोजपा को मात्र 15 सीटें देना चाहती थी। राजद (RJD) के साथ  101 सीटों पर चुनाव लडऩे वाले नीतीश कुमार भाजपा (BJP) से 122 सीटें लेकर चुनाव लड़े। यह लालच का प्रतीक है। नीतीश कुमार के लालच और अहंकार के कारण हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को भी भुगतना पड़ा।

    चिराग पासवान ने विधान सभा चुनाव के बाद लोजपा की बैठक में अपने नेताओं को निर्देश दिया था कि छह महीने तक वे लोग सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। जदयू ने लोजपा पर विश्‍वासघात के आरोप लगाए तब भी लोजपा चुप रही। अब जाकर पार्टी ने चुप्‍पी तोड़ी है।