बिहार में कानून व्यवस्था पर चिराग और अखिलेश ने उठाया सवाल, कहा- यहां लोग सुरक्षा को लेकर हो रहे है चिंतित
अपने x हैंडल पर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं जब प्रधानमंत्री सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। वह बिहार को विकसित राज्य बनाने के विजन के साथ काम कर रहे हैं। जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो सभी जानते हैं कि यह राज्य सरकार का मामला है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर अपने X हैंडल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने चिंता जताई है और कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है यहां पर आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। इससे जनता अपने सुरक्षा को लेकर चिंता में है।
बता दे कि अपने x हैंडल पर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, "जब प्रधानमंत्री सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। वह बिहार को विकसित राज्य बनाने के विजन के साथ काम कर रहे हैं। जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो सभी जानते हैं कि यह राज्य सरकार का मामला है... ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि प्रधानमंत्री चिंतित नहीं हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, उसे देखते हुए जिस तरह से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या हुई, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। हकीकत यह है कि अगर एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी। एडीजी यह नहीं कह सकते कि बरसात से पहले ऐसी घटनाएं होती हैं। क्या आप किसानों पर इसका आरोप लगा रहे हैं?... राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिहार के लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो।"
वहीं अपने X हैंडल पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "यहां गुंडाराज कायम है... अस्पताल में हत्याएं होती हैं और प्रधानमंत्री आते हैं और इस पर एक शब्द नहीं कहते हैं। पहले वह जंगलराज पर भाषण देते थे लेकिन अब, अगर हम इसकी तुलना जंगलराज से करें, तो हत्याएं 300% से अधिक बढ़ गई हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध 250% से अधिक बढ़ गए हैं। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां हर दिन हत्याएं न हो रही हों... यह पूरे देश की अपराध राजधानी बन गया है।"
हम आपको बता दें कि बिहार में लगातार हो रही अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती 4 जुलाई को पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे एक क़ैदी की हत्या कर दी गई। अकेले पटना शहर में 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बालू कारोबारी, स्कूल संचालक और वकील की हत्या हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कह चुके हैं कि बिहार 'क्राइम कैपिटल' बनता जा रहा है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।