Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Women Hockey Championship 2024: पटना में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा कायम, मलेशिया को 5-0 से हराया

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:45 PM (IST)

    एशियन वीमेंस हॉकी प्रतियोगिता में चीन का दबदबा जारी है। मंगलवार को चीन ने मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चीन की जिंजुझ टैंग प्लेयर ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन का दबदबा कायम, मलेशिया को पांच गोल से हराया

    जागरण संवाददाता, पटना। एशियन वीमेंस हॉकी प्रतियोगिता में थाईलैंड (Thailand Women Hockey Team) को 15 गोल से रौंदने के 24 घंटे बाद बाद मंगलवार को मजबूत चीन ने मलेशिया (Malaysia Women Hockey Team) को भी बड़े अंतर से हराया।

    भारत से 4-0 से मात खा चुकी मलेशिया को राजगीर खेल परिसर में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी। चीन (China Women Hockey Team) से उसे 5-0 से पराजित किया। चीन की जिंजुझ टैंग प्लेयर आफ द मैच रहीं। इसके पहले खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दूसरे मैच की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियनशिप के पहले दिन चीन ने 15 गोल से जीत हासिल की थी। ऐसे सबकी नजर इसी टीम पर थी, क्योंकि 16 को चीन भारत से भिड़ेगा। पहला गोल खेल के 12वें मिनट में पड़ा। अनहुई यू ने फील्ड गोलकर मलेशिया को झटना देना शुरू किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने एक भी गोल नहीं होने दिया।

    तीसरे क्वार्टर में खेल के 41वें मिनट में गोल पड़ा। चौथे व आखिरी क्वार्टर में चीन हावी रहा। उसने जबरदस्त वापसी करते हुए मलेशिया के खिलाफ एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए।

    थाईलैंड ने की वापसी, जापान को बराबरी पर रोका

    एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को चाइना से 15 गोल खाकर पराजित हुई थाईलैंड ने मंगलवार को वापसी की। जापान (Japan Women Hockey Team) के खिलाफ संघर्ष पूर्ण मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैच में जापान ने कोरिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ कराया था। दोनों टीमों ने 2-2 गोल किए थे। इसके पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।

    थाईलैंड की इनपा कुंजीरा ने लगाया फील्ड गोल

    मैच का पहला गोल प्रथम क्वार्टर के 12वें मिनट में पड़ा। थाईलैंड की इनपा कुंजीरा ने फील्ड गोलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। एक समय लगने लगा था कि मैच इसी पर खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे गोल के लिए आखिरी क्वार्टर का इंतजार करना पड़ा।

    मैच के 55वें मिनट में जापान की हासेगावा ने पेनल्टी कार्नर का लाभ उठाते हुए थाईलैंड की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। मुकाबला अंतिम पांच मिनट पहले बराबरी पर छूटा, जो आखिर तक रहा।

    ये भी पढ़ें- Patna: महिला एशियन हॉकी के उद्घाटन मैच में रोमांच की सारी हदें पार, जापान-दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबला हुआ टाई

    ये भी पढ़ें- Women Asian Hockey Champions Trophy: जापान और दक्षिण कोरिया के बीच पहला मुकाबला, राजगीर का ग्राउंड मैच के लिए तैयार