Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनबो होम के बच्चों का एनसीसी में करेंगे चयन : इंद्र बालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 01:34 AM (IST)

    तंबाकू स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है। हमने कभी तंबाकू का सेवन नहीं किया। तंबाकू से दूर रहने में ही सबकी भलाई है। इसलिए हम सभी से अपील करेंगे कि तंबाकू का इस्तेमाल कभी ना करें। अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीसी से जीवन में शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए हर बच्चों को इससे जुड़ना चाहिए। तंबाकू सेवन ना खुद करें और ना दूसरे को करने दें।

    Hero Image
    रेनबो होम के बच्चों का एनसीसी में करेंगे चयन : इंद्र बालन

    पटना। रेनबो होम के बच्चों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। इन बच्चों से आज मेरी पहली मुलाकात हुई है। इन बच्चों में देश के लिए कुछ कर दिखाने की तमन्ना है। इनमें जो जज्बा है हमारी कोशिश होगी कि इनकी क्षमता को निखाकर बाहर लाया जाए। इन्हें एनसीसी से जोड़कर मौका दिया जाएगा। एनसीसी के ओपन कोटा के माध्यम से रेनबो होम से दो बच्चों का चयन एनसीसी कैडेट में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें एडीजी एनसीसी, बिहार और झारखंड के मेजर जनरल एम इंद्र बालन ने कहीं। मौका था विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर राजवंशी नगर स्थित राजकीय नवीन मध्य विद्यालय में खिलखिलाहट रेनबो होम के बच्चों से मुलाकात का। तंबाकू स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है। हमने कभी तंबाकू का सेवन नहीं किया। तंबाकू से दूर रहने में ही सबकी भलाई है। इसलिए हम सभी से अपील करेंगे कि तंबाकू का इस्तेमाल कभी ना करें। अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीसी से जीवन में शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए हर बच्चों को इससे जुड़ना चाहिए। तंबाकू सेवन ना खुद करें और ना दूसरे को करने दें। तंबाकू का सेवन करने से ना सिर्फ एक व्यक्ति, बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। मैंने अपने परिवार में भी इसके गहरे दुष्परिणाम देखें हैं। इसलिए मैं तम्बाकू का प्रमोशन कभी नहीं करती हूं। यह किसी के लिए भी सही नहीं है। एनसीसी में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने रेनबो होम के बच्चों को देश सेवा का संकल्प भी दिलाया। इससे पहले मेजर जनरल इंद्र बालन और अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने रेनबो होम का भ्रमण किया। बच्चों से उनके दिन भर की गतिविधियों के बारे में जाना। कैडेट वर्षा और कुमकुम ने बच्चों को एनसीसी के उद्देश्यों के बारे में बताया। वहीं, रेनबो होम की अमिता और मनीषा ने तंबाकू के दुष्प्राभाव के बारे में कहा कि तंबाकू किसी भी रूप में हमारे लिए नुकसानदायक है।