Bihar News: पटना जंक्शन पर बाल तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, इस ट्रेन से बचाए गए नौ बच्चे
पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया और नौ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। आरोपी तारिक अनवर झारखंड का रहने वाला है और बच्चों को सूरत में मजदूरी के लिए ले जा रहा था। उसे प्रत्येक बच्चे के लिए 300 रुपये मिलते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पटना। रेल पुलिस ने संगठन की मदद से पटना जंक्शन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके चंगुल से नौ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। सभी झारखंड और कटिहार के रहने वाले हैं।
आरोपित की पहचान झारखंड के साहेबगंज के रामपुर निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई। वह सभी बच्चों को सूरत ले जा रहा था, जहां उन्हें साड़ी कढ़ाई और मजदूरी के लिए एक कपड़ा फैक्ट्री में भेजा जाना था। आरोपित तारिक को प्रत्येक बच्चे के लिए हर महीने तीन सौ रुपये मिलने थे।
आरोपित के खिलाफ पटना जंक्शन रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है। बाल तस्करी रोकने के लिए रेल पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 में एक युवक कुछ बच्चों के साथ सफर करता दिखा। शक होने पर उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में उसने अपना नाम-पता बताया। साथ ही उसने बच्चों के बारे में बताया कि वह उन्हें सूरत ले जा रहा था। वहां उन्हें एक फैक्ट्री के हवाले किया जाना था, जहां उन्हें साड़ी कढ़ाई का काम दिया जाना था।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को पैसे का लालच दिया गया था। उनके माता-पिता को भी पैसे दिए गए थे। तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। इनमें से सात बच्चे झारखंड के साहेबगंज के हैं, जबकि दो कटिहार के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।