शर्मनाक! 5 हजार रुपये में छीन ली आजादी, नाबालिग को जंजीर से बांधकर मिठाई दुकानदार करा रहा था मजदूरी
Bihar Crime पटना के फुलवारीशरीफ के मिठाई दुकान पर पुलिस ने छापा मारकर एक नाबालिग को मुक्त कराया है। दुकानदार नाबालिग के पैर में जंजीर लगाकर काम करवा रहा था। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। पटना से मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। राजधानी के परसा बाजार थाना के साईंचक में एक मिठाई दुकानदार 15 साल के किशोर को जंजीर से बांधकर मजदूरी करवा रहा था।
कुछ लोगों ने बच्चों को जंजीर से बांधकर काम कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद 'बचपन बचाओ' दल की टीम ने साईंचक मिठाई दुकान पर छापा मारा और मासूम को मुक्त कराया।
बचपन बचाओ की टीम ने परसा बाजार थाना में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव मउआर ने बताया कि 'बचपन बचाओ' दल के देव वल्लभ मिश्रा ने आकर जानकारी दी कि साईंचक एक मिठाई दुकान पर नाबालिग बच्चे को बांध कर जबरन मजदूरी कराया जा रहा है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी दिखाया।
वीडियो के आधार पर पुलिस की एक टीम 'बचपन बचाओ' के अधिकारी को लेकर दुकान पर पहुंची और बच्चे को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आई।
दुकानदार बोला-स्मैक का सेवन करता है बच्चा
पूछताछ के क्रम में दुकानदार ने बताया कि बच्चा समस्तीपुर का रहने वाला है और पांच हजार रुपये पर हमारे दुकान में काम करता है। वह स्मैक का सेवन करता है। इसलिए हमने एक दिन इससे जंजीर से बांध दिया था।
दुकानदार पर केस दर्ज
बचपन बचाओ के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।