पितृपक्ष मेला शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा
पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गयाजी पहुंचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर जाकर भगवान श्री हरि विष्णु के चरण चिन्ह की पूजा-अर्चना एवं तुलसी अर्पण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पर्यटन मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जागरण संवाददात, गयाजी। पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गयाजी पहुंचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर जाकर भगवान श्री हरि विष्णु के चरण चिन्ह की पूजा-अर्चना एवं तुलसी अर्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री फल्गु नदी तट स्थित देवघाट पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री को विष्णुपद प्रबंध करनी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि गया आने वाले पिंडदानी और तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गया पहुंचते हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को मजबूत करने की तैयारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।