Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Nitish Kumar: दिल्ली की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकजुट होने का सभी ने लिया है निर्णय

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 11:39 PM (IST)

    हवाई अड्डा परिसर में पत्रकारों से नीतीश ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता के प्रयास को लेकर सभी लोग अपनी बात कह चुके हैं। यह अच्छी बात है। आगे भी इस बारे मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM Nitish Kumar: दिल्ली की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकजुट होने का सभी ने लिया है निर्णय

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को देर शाम अपनी दिल्ली यात्रा से बिहार लौट आए। वह मंगलवार को दिल्ली गए थे।

    पटना आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सभी के साथ बैठक में बात हुई है। एकजुट होने का निर्णय लिया गया है। सभी लोग एकपक्ष में बोल रहे हैं। 

    हवाई अड्डा परिसर में पत्रकारों से नीतीश ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता के प्रयास को लेकर सभी लोग अपनी बात कह चुके हैं। यह अच्छी बात है। आगे भी इस बारे में बैठक की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा द्वारा उन पर की जा रही टिप्पणी के बारे में जब प्रतिक्रिया मांगी गई, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या सवाल उठाता है और क्या बोलता है, उससे उनका कोई मतलब नहीं।

    केंद्र की सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग कोई काम करते हैं क्या? मुख्यमंत्री ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर भेंट की थी।

    उस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। उसी दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी विपक्ष की एकजुटता पर उनके आवास पर जाकर बात की थी।