Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Ghat 2025: पटना जू की झील में अर्घ्य दे सकेंगे छठ व्रती, यहां देखें शहर के सभी घाटों की लिस्ट

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 11:19 PM (IST)

    पटना में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। गंगा घाटों के साथ पटना जू की झील में भी अर्घ्य दिया जा सकेगा। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पार्कों और तालाबों में अस्थायी घाट बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर, खतरनाक स्थानों को चिन्हित किया गया है और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चिड़ियाघर में प्रवेश निःशुल्क रहेगा, और जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    Hero Image

    पटना जू की झील में अर्घ्य दे सकेंगे छठ व्रती


    जागरण संवाददाता, पटना। छठ महापर्व की शुरूआत नहाय-खाय से हो गया है। गंगा घाटों के अलावा व्रती पटना जू की झील में भी अर्घ्य दे सकेंगे। घाटों के अलावा पार्क और तालाब तैयार किए जा रहे हैं। इन तालाबों में अस्थाई घाट बनाए जा रहे हैं, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजा करने में आसानी हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जू में चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, वॉच टावर नगर निगम की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं। जिस साइड पानी का बहाव ज्यादा है और स्थिति खतरनाक होगी, वहां लाल कपड़े से घेरा जा रहा है। पटना जू के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया कि झील के पानी को साफ करने के लिए चूना और फिटकिरी मिलाया जा रहा है।

    झील में सफाई के बाद गंगा जल डाला जाएगा। छठ का पहला अर्घ्य सोमवार को है। हालांकि, इस दिन पटना जू में साप्ताहिक बंदी रहती है, मगर फिर भी छठ के लिए पटना जू खुला रहेगा। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सोमवार के दोपहर 2 बजे के बाद चिड़ियाघर में निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है। मंगलवार को सुबह 3 बजे के बाद जू खोल दिया जाएगा।

    जानवरों की सुरक्षा पर रहेगा पूरा ध्यान

    चिड़ियाघर में छठ के दौरान मेन फोकस जानवरों की सुरक्षा पर है। इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा की जानवरों को कोई परेशानी न हो। विजिटर्स इधर-उधर न करें इसका भी ध्यान रखा जाएगा। साथ ही चिड़ियाघर परिसर में पटाखें जलाने और प्लास्टिक लाने पर रोक रहेगी।

    इन तालाबों में बने घाट

    गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब, अनीसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब, गर्दनीबाग दस नंबर तालाब, महुआ बाग तालाब, बीएमपी-5 एवं 10, वेटनरी कैंपस, वेटनरी मुर्गा फॉर्म, शिव मंदिर गली, संजय गांधी जैविक उद्यान झील, बजरंग कॉलोनी, बेउर रामचंद्र बाबू, महादेव बिहार कॉलोनी, कल्याणी कॉलोनी तिवारी जी, पंचमंदिर रोड-10, डीवीसी जक्कनपुर, एसके पुरी एलएफ रोड, आर ब्लॉक बंगाली अखाड़ा रोड नं-3, अदालतगंज, पंचमुखी बोरिंग कैनाल रोड तालाब, रोड नंबर-21 कृष्णा नगर तालाब, रोड नंबर-22 तालाब, केशरी नगर मंदिर तालाब, राजवंशी नगर बीसीडी कैंपस, राजवंशी नगर बोर्ड कॉलोनी, कला एवं शिल्प महाविद्यालय परिसर, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, नवरत्न कॉलोनी तालाब, अटल बिहारी वाजपेयी तालाब, कांग्रेस मैदान तालाब, मंगल तालाब व अन्य।

    इन पार्कों में बने घाट

    पुनाईचक पार्क, कंकड़बाग शिवाजी पार्क, रेंटल फ्लैट पार्क कंकड़बाग, राम सुंदर दास पार्क, कंकड़बाग शहीद किशोर कुणाल पार्क, हनुमान नगर, कंकड़बाग पश्चिमी के सेक्टर पार्क, कंकड़बाग जनता फ्लैट पार्क, कंकड़बाग जी-22 पार्क, कंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी जी-9 पार्क, कंकड़बाग डिफेंस कॉलोनी पार्क, बी.हाउसिंग पार्क, कंकड़बाग 100 एम.आई.जी. पार्क, भूतनाथ रोड, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, कंकड़बाग वीकर सेक्शन पार्क, कंकड़बाग मुन्ना पाठक पार्क, जे सेक्टर पार्क, गांधीनगर ग्रीन पार्क, खेतान मार्केट भंवर पोखर पार्क, राजेन्द्र नगर 4/5 पार्क, श्री कृष्णानगर पार्क नंबर 2, शास्त्रीनगर सीआईडी कॉलोनी पार्क व अन्य।