Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2022: छठ घाटों का जायजा लेने निकले नीतीश कुमार, पटना में प्रशासन ने बदली रणनीति

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 12:56 PM (IST)

    Chhath Puja 2022 पटना सहित बिहार के तमाम शहरों में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के छठ घाटों का जायजा लिया। गंगा के बढ़ रहे जलस्‍तर को देखते हुए प्रशासन ने अब रणनीति बदल दी है।

    Hero Image
    Chhath Puja 2022: पटना में छठ पूजा के लिए गंगा के घाटों का जायजा लेते मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। Chhath Puja 2022: बिहार में गंगा और दूसरी नदियों के किनारे छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस साल मुश्‍कि‍ल खड़ी हो गई है। पर्व से ठीक पहले गंगा का जल स्‍तर बढ़कर कई जगह खतरे का निशान पार कर गया है। दूसरी कई नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के छठ घाटों का जायजा लिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में तालाबों की मरम्‍मत शुरू 

    छठ महापर्व के लिए तालाब तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो गया। शहर के अंदर पटना नगर निगम 75 से अधिक तालाबों में छठ महापर्व कराने जा रहा है। स्थल की पहचान कर ली गई है। अधिकांश स्थानों पर कार्य भी प्रारंभ हो गया है। कई स्थानों पर कच्चा तालाब का भी निर्माण होने जा रहा है। शहर के दो दर्जन पार्कों में भी अर्घ्‍य देने की तैयारी की जा रही है।

    गंगा में काफी बढ़ा हुआ है जलस्‍तर 

    पटना नगर निगम के सभी अंचल शहर के अंदर तालाबों में सुरक्षात्मक व सुविधा के बीच छठ महापर्व के लिए तालाब में व्यवस्था कराने में जुट गया है। नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने निर्देश दिया है कि शहर के अंदर पर्याप्त मात्रा में छठ महापर्व कराने की तैयारी की जाए। दरअसल, गंगा का जलस्‍तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे हालात में प्रशासन तालाबों पर अधिक ध्‍यान देगा। 

    नूतन राजधानी अंचल में तालाब 

    संजय गांधी जैविक उद्यान, गर्दनीबाग कच्ची तालाब, वेटनरी कालेज कैंपस, वेटनरी मुर्गा फार्म, बीएमपी तालाब, बीएमपी पांच मंदिर तालाब, शिवमंदिर तालाब बीएमपी, मानिकचंद तालाब, महुआबाग तालाग, कौटिल्यनगर तालाब, रामचंद्रबाबू का तालाब, नालांदा कालोनी उज्जाला भवन तालाब, कल्याणी कालोनी तिवारी जी का तालाब, करोड़ीचक गांव का तालाब।

    गर्दनीबाग रोड़ 10 व 17 पंचमंदिर तालाब, डीवीसी जक्कनपुर तालाब, शिवमंदिर गली शेखपुा संप हाउस के पास, जगदेवपथ-फुलवारीशरीफ रोड में सुधा फैक्ट्री पांच के नजदीक, श्रीकृष्णापुरी पार्क के पास साईं कृपा अपार्टमेंट, बजरंग कालोनी, महादेव विहार कालोनी, शिवमंदिर मोहल्ला डमडम पार्क, आरब्लाक बंगाली अखाड़ा रोड तीन, आदालतगंज चापरासी क्वाटर के सामने पास सहित कई स्थानों पर होंगे।  

    कंकड़बाग अंचल में छठ की तैयारी

    राजेंद्र कृषि फार्म तालाब, गांधी मूर्ति सिपारा बथानी तालाब, ङ्क्षसचाई एवं मत्स्य तालाब, चांदमारी रोड मंदिर घाट, सौरंगपुर तालाबघाट, शिवाजी पार्क, मधुवन कालोनी पार्क घाट, जे सेक्टर पार्क, एफ सेक्टर पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, वृंदावन पार्क, डिफेंस कालोनी पार्क, 100 एमआइजी पार्क, रेंटल पार्क, कुणाल पार्क, जनता फ्लैट पार्क, रामसुंदर दास पार्क, जी सेक्टर 22 नंबर पार्क।

    के सेक्टर पार्क, डाक्टर कालोनी सब्जी मंडी राजेंद्र नगर पुल के नीचे, एलआइजी कालोनी हनुमानगर, बैंकंस कालोनी, डेंटल कालेज, साकेतपुरी, विवेक विहार कोलोनी सूर्यमंदिर घाट, एलआजी पार्क घाट, चंद्रशेखर पार्क,  ग्रीन पार्क, कबीर पार्क, जनता फ्लैट पार्क, सेक्टर आठ पार्क, साईं पार्क घाट, ट्रांसपोर्ट नगर ओमकार धाम मंदिर। 

    पाटलिपुत्र अंचल तैयारी कर दिया शुरू 

    एसके नगर रोड 23, एसके नगर रोड 21 तालाब, बोङ्क्षरग कैनाल रोड पंचमुखी, केशरी नगर मंदिर के पास, शेखपुरा दुर्गा स्थान, एजी कालोनी पार्क के पास, सेंट्रल एक्साइज कालोनी मंदिर, पाटलिपुत्र रोड 25 के पास, राजवंशी नगर बीएसडी कैंपस के पास, विद्युत बोर्ड कालोनी पार्क, इंद्रपुरी बैंक कालोनी मंदिर पार्क।

    बांकीपुर अंचल भी तैयारी में जुटा 

    बुद्धमूर्ति तालाब, विवेकानंद झा पार्क भंवर पोखर, कांग्रेस मैदान, नवरत कालोनी तालाब, अटल बिहारी वाजपेयी पार्क पाटलीपुत्र पथ, समादार पार्क।

    अजीमाबाद : रानीपुर पैजवा तालाब और खाजेकला तालाब।