Chhath Puja 2022: पटना के 91 घाटों के लिए 100 मेडिकल टीम गठित, मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन
पटना के 91 घाटों के लिए 100 मेडिकल टीम गठित की गई है। प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष पर डाक्टर पारा मेडिकल स्टाफ आवश्यक उपकरण व दवाओं के साथ मुस्तैद रहेंगे। 38 एंबुलेंस स्ट्रेचर आक्सीजन सिलेंडर व दवाओं के साथ दोनों दिन मुस्तैद रहेंगी।

जागरण संवाददाता, पटना : लोकआस्था के महापर्व के दौरान किसी चिकित्सकीय विपदा से निपटने की घाटों पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। 91 घाटों के लिए 100 मेडिकल टीम गठित की गई है। हर घाट पर बने प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष पर डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ आवश्यक उपकरण व दवाओं के साथ मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा हर दो-तीन घाट के बीच में एक एंबुलेंस इस तरह तैनात की गई है कि जरूरत होते ही प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष पहुंच सके। 38 एंबुलेंस, स्ट्रेचर, आक्सीजन सिलेंडर व दवाओं के साथ दोनों दिन मुस्तैद रहेंगी। घाट पर प्राथमिक उपचार के बाद ये एबुलेंस रोगियों को नजदीकी सम्बद्ध सरकारी या निजी अस्पताल पहुंचाएंगी।
दो-दो बेड के अस्थायी अस्पताल भी
अस्पतालों को आपरेशन थिएटर के अलावा बेड आरक्षित रखते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है। गायघाट, गेट नंबर 93 स्थित घाट और ला कालेज घाट पर दो-दो बेड के अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं। सिविल सर्जन डा. केके राय ने बताया कि 91 घाटों के अलावा नियंत्रण कक्ष समेत 9 टीमें रिजर्व में एंबुलेंस के साथ तैयार रहेंगी। यदि कहीं आपात स्थिति होती है तो तुरंत उन्हें मौके पर भेजा जाएगा। आपात स्थिति की दशा में दानापुर से अशोक राजपथ व कंकड़बाग स्थित सम्बद्ध निजी अस्पताल भी निशुल्क उपचार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए भुगतान करेगा।
दिक्कत हो तो इन नंबर पर करें फोन
- जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810
- सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष, 0612-2951964
- पटना एम्स - 9470702184, 0612-2451070
-आइजीआइएमएस- 9473191807, 0612-2297099
घाट का नाम, सम्बद्ध हास्पिटल नंबर
- संजय गांधी जैविक उद्यान, 9431022000
-कंटाही घाट, भद्र घाट, 9470003583
-गर्दनीबाग तालाब, मानिकचंद्र तालाब, बीएमपी-5 तालाब, 9470003584
-गोसाई, राजा, गायघाट, करनालगंज घाट , 9334558300
- कदमघाट, घसियारी, नरकट, लोहरवा, मठ केदारनाथ, 9334558300
- गेट नंबर 83, कुर्जी बालूपर, कुर्जी पाटलिपुत्र, एलसीटी घाट, 9430254273
-मीनार, बिंदटोली घाट, 7360008351
-गेट नंबर 93, मखदुम खिलजी गेट नंबर 88 घाट, 8873037800
घाट , तैनात डाक्टर का नंबर
- भद्रघाट, 8210787823
- गायघाट, 9304014289
-गेट नंबर 83 घाट, 7488351118
- कुर्जी बालूपर घाट, 9782248375
-कुर्जी पाटलिपुत्र घाट, 6205785088
- एलसीटी घाट, 6205785088
-गेट नंबर 93 घाट, 8210539512
-पटना ला कालेज घाट, 9113107910
-दीघा घाट पोस्ट आफिस रोड, 7992407535
- दीघा घाट पाटीपुल , 7979025579
- राजापुर पुल घाट, 9006105486
- महेंद्रू घाट, 9308650427
- टीएन बनर्जी घाट, 9021320172
- मिश्री घाट, 7979950365
- कालीघाट, 8789135831
- पटना कालेज घाट, 9955093356
- गांधी घाट, 8587097042
चिकित्सकीय आपात स्थिति पर निश्शुल्क इलाज करेंगे ये निजी हास्पिटल
-अरविंद हास्पिटल, अशोक राजपथ
-पापुलर नर्सिंग होम, अशोक राजपथ
-उदयन हास्पिटल बोरिंग कैनाल रोड
-रूबन चाइल्ड एंड मैटरनिटी हास्पिटल गांधी मैदान
-सहयोग अस्पताल, पाटलिपुत्रा
-महावीर वात्सल्य अस्पताल, कुर्जी
-केशव हास्पिटल, सगुना मोड़
-पारस एचएमआरआइ हास्पिटल, बेली रोड
-कुर्जी हास्पिटल, कुर्जी मोड़
-सांई हास्पिटल, कंकड़बाग
-जगदीश मेमोरियल हास्पिटल, कंकड़बाग
-श्री राम हास्पिटल, कंकड़बाग
-जीवक हार्ट हास्पिटल, कंकड़बाग
-तारा नर्सिंग होम गांधी मैदान
-मेडिवर्सल अस्पताल, कंकड़बाग
-जयप्रभा मेदांता अस्पताल, कंकड़बाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।