Chhapra News: पानापुर में घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को पिकअप वाहन ने रौंदा, दो की घटनास्थल पर ही मौत
अनियंत्रित मैजिक गाड़ी की चपेट में आने से दरवाजे पर बैठे दो लोगों की मौत। दो लोग गंभीर रूप से घायल वाहन के साथ ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा। चालक की धुना ...और पढ़ें

पानापुर (सारण), संवाद सूत्र। सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतजोड़ा-लखनपुर मार्ग पर बेलोर गांव के पास दरवाजे पर बैठे चार लोगों को मैजिक वाहन ने गुरुवार की देर रात रौंद दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों घायलों का उपचार पानापुर स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह में कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया। घटना के बाद वाहन लेकर भागने की फिराक में चालक को लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
गर्मी के कारण घर के दरवाजे पर बैठे थे लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानापुर थाना क्षेत्र के बेलोर गांव में शुक्रवार की रात्रि करीब 11:00 बजे खाना खाने के बाद परिवार के चार सदस्य दरवाजे पर बैठे हुए थे। गर्मी के कारण सभी लोग बाहर थे। बताया जाता है कि इसी बीच सतजोड़ा से लखनपुर की ओर जा रही मैजिक गाड़ी ने चारों लोगों को रौद दिया। इस घटना में नसबुन बीबी उम्र 47 वर्ष व तसरुद्दीन मियां 81 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वाहन चालक को पकड़कर पीटा
वहीं मोहम्मद हुसैन 20 वर्ष एवं रेशमा खातुन 16 वर्ष घायल हो गए। इस घटना के बाद वाहन अनियंत्रित होकर फस गया। हालांकि चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश किया। इसी बीच लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में ले ली।
रोड जाम कर लोगों ने जताया विरोध
घटना को लेकर रात में लोगों ने पुलिस को शव को कब्जे में लेने नहीं दिया। इसके बाद सुबह में करीब आधे घंटे तक 8:00 बजे के करीब रोड भी जाम किया। पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।