दूसरे की गर्ल फ्रेंड पर थी छपरा के युवक की नजर, हुआ ऐसा अंजाम कि देखकर अवाक रह गए लोग
Crime News दूसरे की गर्ल फ्रेंड के चक्कर में पड़ना छपरा जिले के रंजन कुमार को बेहद भारी पड़ गया। वह इसुआपुर थाने के एक गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसकी हत्या के पीछे की वजह ढूंढ निकाली है।

जागरण संवाददाता, छपरा। दूसरे की गर्ल फ्रेंड पर नजर डालना सारण (छपरा) जिले के युवक रंजन कुमार के लिए भारी पड़ गया। वह इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वां खास का रहने वाला था। इस युवक का शव गांव के चंवर से मिला था। इसुआपुर पुलिस ने उसकी हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। उसकी गला रेतकर की गई थी। हत्याकांड का पर्दाफाश करने में वह हंसुआ (फसल काटने का औजार) मददगार साबित हुआ, जिससे युवक का गला रेता गया था।
मुरवा खास गांव निवासी जगजीवन राम के 21 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की गला रेतकर हत्या 02 अप्रैल को कर दी गई थी। रंजन की हत्या गला रेतकर किए जाने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रंजन हत्या इसलिए की गई थी कि वह हत्यारे की प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था।
इसुआपुर पुलिस ने हत्या के इस मामले की न केवल उद्भेदन कर लिया है, वरन दो हत्यारों को हत्या में इस्तेमाल किए गए हंसुया के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार हत्यारों में मुड़वा खास गांव निवासी शंकर राम का पुत्र अभिषेक कुमार एवं इसी गांव के राम लाल राम का पुत्र कृष्ण कुमार राम शामिल हैं। एसपी ने बताया कि पहले अभिषेक को पकड़ा गया फिर उसकी निशानदेही पर कृष्ण कुमार राम को धर दबोचा गया।
- हत्यारे की प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के कारण गई मुरवां के रंजन की जान
- ब्लैकमेलर की हत्या में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चंवर में ले जाकर गला रेत हत्या करने के बाद शव वहीं फेंककर दोनों फरार हो गए
दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया है कि रंजन उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल किया करता था। इसी गुस्से में उसने अभिषेक के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी। अभिषेक रंजन को बुलाकर चंवर में लाया और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को उसी चंवर में फेंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।