Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gas Pain In Chest: गैस समझकर सीने के दर्द को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है Heart Attack का लक्षण

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 10:25 PM (IST)

    गैस समझकर सीने के दर्द को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। खासतौर से 45-50 वर्ष के बाद निश्चित रूप से कार्डियोलॉजी संबंधित जांच करा लेनी चाहिए। कई बार जांच समय पर नहीं होती और इसलिए हार्ट अटैक की भी जानकारी नहीं मिल पाती। 50 की उम्र पार करने के बाद परेशानी हो तो तुरंत हृदयरोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।

    Hero Image
    सीने के दर्द को गंभीरता से लेने की जरूरत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। सीने के दर्द को गैस की परेशानी समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हो सकता है, यह आपके हृदयाघात (Heart Attack Symptoms) के प्रारंभिक लक्षण हों। खासकर 50 की उम्र के पार करने के बाद शुगर व बीपी की परेशानी हो तो तुरंत हृदयरोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में राजधानी के अस्पताल में कई ऐसे केस पहुंचे हैं, जो मरीज व उनके स्वजनों ने गैस की परेशानी बताया, लेकिन मामला हृदय की परेशानी से जुड़ा निकला। डॉक्टरों ने आनन-फानन में प्राइमरी एंजियोग्राफी कर मरीजों की जान बचाई।

    काफी अहम होते हैं हार्ट अटैक के पहले 12 घंटे 

    इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) के कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरव कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक को लेकर पहले 12 घंटे काफी मायने रखते हैं। यदि इस दौरान मरीज अस्पताल पहुंच जाते हैं तो उन्हें प्राइमरी एंजियोप्लास्टी के माध्यम से बचाना आसान होता है। अटैक के तीन घंटे के भीतर आने पर मरीजों के नुकसान को बचा लिया जाता है।

    डॉ. नीरव ने बताया कि बीते तीन महीनों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो कई ऐसे मरीज आए हैं, जो गैस की समस्या लेकर आए थे, लेकिन जांच में गंभीर हृदयाघात की जानकारी हुई।

    कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने बताया कि अधिकतर मरीज देर से अस्पताल पहुंचते हैं। इस कारण त्वरित उपचार करना पड़ता है। सामान्यत: यहां हर महीने डेढ़ सौ हृदयरोग के मरीज पहुंचते हैं, इनमें 15-20 प्रतिशत मरीज ही समय से आते हैं।

    केस स्टडी-1

    वैशाली के 62 वर्षीय मरीज सुबह नौ बजे सीने में दर्द व तेज डकार की समस्या को लेकर पहुंचे। उनके स्वजन बता रहे थे कि उन्हें रात से गैस के कारण परेशानी हो रही है। अस्पताल में ईसीजी में मैसिव हार्ट अटैक की पहचान हुई। आनन-फानन में डॉक्टरों ने प्राइमरी एंजियोग्राफी कर स्टंट लगाया।

    केस स्टडी-2

    बक्सर के 72 वर्षीय मरीज स्वजनों के साथ पहुंचे। डॉक्टरों को गैस नहीं पास होने के कारण सीने व पेट में दर्द की जानकारी दी। आवश्यक जांच कराई गई। ईसीजी से उन्हें हार्ट अटैक होने की जानकारी हुई। आनन-फानन में भर्ती कर डॉक्टरों ने उपचार किया।

    ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने बताए महिलाओं में Heart Attack के प्रमुख लक्षण, बचने के लिए समय रहते कर लें पहचान

    ये भी पढ़ें- Heart Attack के रिस्क को करना चाहते हैं कम, तो आज ही डाइट में शामिल करें 6 हेल्दी फूड्स

    comedy show banner
    comedy show banner