Onion Price in Patna: पटना में यहां मिलेगा 25 रुपये किलो प्याज, घर-घर भी पहुंचेगी पिकअप वैन
देश भर में टमाटर के बाद अब प्याज के भाव चढ़ने लगे हैं। इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में भी कई जगह 60 से 70 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है। ले ...और पढ़ें

इसके अलवा 10 छोटी पिकअप वैन पर राजधानी में घूम-घूम कर आम उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराएगा। बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में प्याज के दाम में बेहताशा वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं को बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ रहा है। इसलिए हमने 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का फैसला लिया है, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
पूरे राज्य में 163 सेंटरों से सस्ता प्याज उपलब्ध कराया जाएगा
यह भी पढ़ें:

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।