पूर्व VC राजेंद्र प्रसाद समेत 29 अफसरों पर चार्जशीट, मगध और वीर कुंवर यूनिवर्सिटी में 18 करोड़ के गबन का मामला

राजेंद्र प्रसाद के पास कुल 2.66 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई है जो उनकी वैध आय से 500 प्रतिशत से भी ज्यादा है। एसवीयू ने मंगलवार को कोर्ट में एक हजार पन्नों का अभियोग पत्र और दस्तावेज दाखिल किया है।