Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में इस साइट से आनलाइन बनवाएं चरित्र प्रमाण पत्र, घर बैठे मिल रहा है सर्टिफिकेट

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 04:25 PM (IST)

    अब लोगों को चरित्र प्रमाण बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। आवेदक को घर बैठे आनलाइन सर्टिफिकेट मिल रहा है। इससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। चरित्र सत्यापन कार्यालय 14 दिन के अंदर लोगों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करा रहा है।

    Hero Image
    बिहार में घर बैठे चरित्र प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। आनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का प्रशासन का निर्णय काफी उपयोगी साबित हो रहा है। अब लोगों को चरित्र प्रमाण बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। आवेदक को घर बैठे आनलाइन सर्टिफिकेट मिल रहा है। इससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। चरित्र सत्यापन कार्यालय 14 दिन के अंदर लोगों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष 14 अगस्त से आन लाइन चरित्र प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत लोगों को https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन करना होता है। जानकारी व दस्तावेज अपलोड होते ही इसकी जानकारी थाने को मिल जाती है। अमूमन थाने द्वारा आठ दिन में रिपोर्ट चरित्र सत्यापन कार्यालय को मिल जाती है। जिसके तुरंत बाद सत्यापन कार्यालय चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत कर आवेदक के मेल पर भेज देता है। इसे लोग अपने सिस्टम अथवा मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लेते हैं। 

    20 हजार लोगों के बने चरित्र प्रमाणपत्र 

    चरित्र सत्यापन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में हर महीने करीब पांच हजार आवेदन आ रहे हैं। गत साढ़े चार महीने में 20 हजार लोगों के चरित्र प्रमाण पत्र बन चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि इससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। पहले लोग प्रमाणपत्र बनाने के लिए एसएसपी कार्यालय आते थे। आवेदन जमा करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। प्रमाण पत्र लेने लिए भी उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।

    क्या कहते हैं आवेदन 

    महेंद्रु निवासी उत्कर्ष कुमार ने बताया कि उन्होंने चरित्र प्रमाणपत्र के लिए पोर्टल पर आन लाइन आवेदन किया था। आवेदन के तीसरे दिन सुल्तानगंज थाना पुलिस ने सत्यापन कर दिया। एक हफ्ते में चरित्र प्रमाण पत्र बनकर उनके मोबाइल फोन पर आ गया। फुलवारीशरीफ के विकास कुमार ने बताया कि पहले आवेदन करने के लिए लंबी यात्रा करने के साथ ही पूरा दिन खराब होता था। लेकिन पोर्टल से अब काफी सुविधा हो गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner