Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनिर्वाचित मुखिया की भाभी के कमरे की तलाशी लेकर हैरान रह गई छपरा पुलिस, गैलन में मिला लाला पानी

    शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है। छपरा में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम नवनिर्वाचित मुखिया के यहां छापेमारी करने पहुंची थी। रेड के दौरान जब टीम ने मुखिया की भाभी के कमरे की तलाशी ली तो वो हैरान रह गई।

    By Rahul KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 12:22 PM (IST)
    Hero Image
    छपरा में महिला के कमरे से शराब जब्त। सांकेतिक तस्वीर

    कोपा(छपरा), संवाद सूत्र । बिहार में शराबबंदी कानून को को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान और वाहन चेकिंग पर जोर दे रही है। आए दिन शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। इसी सिलसिले में छपरा पुलिस ने कोपा थाना अंतर्गत एक नवनिर्वाचित मुखिया की भाभी सहित दो लोगों उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनिर्वाचित मुखिया के भाभी के कमरे से मिली शराब

    खबर के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी पंचायत के लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को यह सूचना दी कि क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि शराब के धंधे में स्थानीय मुखिया के परिवार के लोग भी शामिल हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद टीम बनाई और सूचना के आधार पर रेवाड़ी गांव पहुंची। उत्पाद विभाग की टीम ने नवनिर्वाचित मुखिया सुनार राजभर के घर पर छापेमारी शुरू कर दी।

    रेड के दौरान मुखिया के बड़े भाई झुनझुन की पत्नी सोना देवी के पास से शराब बरामद की गई। बताया जाता है कि मुखिया के भाभी ने घर के कमरे में फार्चून रिफाइन की तीन गैलन में देसी शराब को छुपा रखी थी। टीम ने शराब को जब्त कर लिया और मुखिया की भाभी को अरेस्ट कर लिया। जानकारी के मुताबिक मौके से एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व भी कई बार यहां छापेमारी की गई है। इसके बावजूद भी यहां शराब का धंधा बेरोकटोक जारी रहता है।