Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रिका राय को तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब- ससुरजी, तलाक़ का फैसला नहीं बदलूंगा

    लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय का कहना है कि मेरी बेटी ऐश्वर्या राय और दामाद तेजप्रताप यादव के वैवाहिक रिश्ते में आई मुश्किलें जल्द खत्म हो जाएंगी तेजप्रताप ने ये कहा---

    By Kajal KumariEdited By: Updated: Fri, 03 May 2019 11:31 PM (IST)
    चंद्रिका राय को तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब- ससुरजी, तलाक़ का फैसला नहीं बदलूंगा

    पटना, जेएनएन। बिहार की सारण लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि इस सीट पर महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय मैदान में हैं, जो पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रिका राय लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर हैं। राजद ने जब सारण से चंद्रिका राय को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी, उसी समय लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद भी सामने आ गए थे।

    चंद्रिका राय को आरजेडी से टिकट दिए जाने पर तेजप्रताप नाराज हो गए थे और कहा था कि अगर उनके ससुर को राजद से टिकट मिला, तो उनके खिलाफ वो चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी से सारण की सीट से चुनाव लड़ने की मिन्नतें भी की थी। अब तो सारण में मतदान के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं, लेकिन अब तक तेजप्रताप यादव ने अपने ससुर के खिलाफ कोई चुनाव प्रचार नहीं किया है।

    वहीं, चंद्रिका राय का कहना है कि तेजप्रताप ने जो बयान दिया था, उस दिन एक अप्रैल था और लिहाजा सभी समझ सकते हैं कि वह दिन कौन-सा था? लोगों को समझ लेना चाहिए कि तेजप्रताप ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया था।अपनी बेटी के रिश्ते पर चंद्रिका राय ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और हमें उम्मीद है कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के बीच संबंध जल्द ही सुधर जाएंगे।

    तेजप्रताप ने कहा-तलाक़ का फैसला नही बदलेगा
    चंद्रिका राय के इस कथन का तेजप्रताप ने खंडन किया है और कहा है कि मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग हूं। तलाक़ के मामले मे मीडिया मे जो खबरें चल रहीं हैं वो गलत हैं। कोई क्या कहता है, मैं नहीं जानता। मैं अपना फैसला नहीँ बदलूंगा। 

    बता दें कि पिछले साल मई में ही चंद्रिका राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या की शादी काफी धूमधाम से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से की थी। हालांकि, शादी के कुछ ही महीने बाद अचानक तेजप्रताप ने कोर्ट पहुंच कर ऐश्वर्या से तलाक का केस दर्ज किया और  उनपर कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

     

    तेजप्रताप ने यह भी आरोप लगाया कि ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के लिए लोकसभा का टिकट चाहती थी, जिसकी वजह से हमारे रिश्ते बिगड़े। बेटे के आरोप के बावजूद लालू प्रसाद यादव ने अपने समधी को सारण से टिकट दिया है। 

    वहीं, बुधवार को तेजप्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने सारण के परसा में चंद्रिका राय के लिए वोट मांगा। इस दौरान तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के अंदाज में नजर आए। तेजस्वी की चुनावी सभा में  भीड़ भी जबरदस्त थी।

    इस दौरान चंद्रिका राय ने कहा कि चुनाव में परिवारिक विवाद का कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप देख सकते हैं कि जनसमूह को कोई फर्क नहीं पड़ा है। पारिवारिक विवाद होते रहते हैं। ऐसे विवाद किसी के परिवार में भी हो सकते हैं। इसका असर जनता पर नहीं पड़ता है। जनता हमेशा मुद्दों और विचारधारा पर अपनी राय तय करती है।इसके बाद अपना वोट देती है और सरकार चुनती है। इस दौरान चंद्रिका राय ने यह भी कहा, 'मैं उम्मीद जरूर करता हूं कि तेजप्रताप वाला मामला जल्द सुलझ जाएगा। 

     

    बता दें कि चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। चंद्रिका राय एक बार राजद से अलग होकर निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, वे राजद की सीट से पहली बार लोकसभा के उम्मीदवार बने हैं।

    चंद्रिका राय के पिता दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव से पहले दारोगा राय सामाजिक न्याय के सबसे बड़े नेता माने जाते थे। 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप