चैंपियन पटना पाइरेट्स की अगले साल होगी घर वापसी
पटना : अगले साल प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में पटना पाइरेट्स अपने घर में वापस लौटेगी। साथ ही यह
पटना : अगले साल प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में पटना पाइरेट्स अपने घर में वापस लौटेगी। साथ ही यहा के प्रतिभावान खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिलेगा। लगातार तीन बार खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स के मालिक राजेश साह और सीइओ पवन राणा ने रविवार को यहां इसकी घोषणा की।
जोरदार स्वागत : साह ने कहा कि पटना के कबड्डी प्रेमियों में जो बात है, वह और कहीं नहीं। खराब मौसम के कारण हम लेट हो गए, लेकिन एयरपोर्ट पर हमारे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
एक सत्र बाद लौटेंगे घर : राणा ने कहा कि कुछ कारण से पाचवें सत्र में पटना में मैच नहीं खेले। अब सीजन छह में हम वापस लौट रहे हैं। यहा के लोगों का प्यार और सहयोग अतुलनीय है। हम इस लीग के नियम एनवाइपी (न्यू यंग प्लेयर्स) के अंतर्गत यहां के खिलाड़ियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के सहयोग से अपने प्रशिक्षण शिविर में शामिल करेंगे। कैंप में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि वे अंतिम सात में जगह बना पाते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आश्वस्त किया है कि आप पटना में मैच कराएं। इसके लिए सभी प्रकार की मदद करेंगे।
एकेएफआइ पैनल देती है : राणा ने कहा कि पीकेएल के लिए खिलाडिय़ों का पैनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया बनाती है। उसी पैनल में से खिलाड़ियों की नीलामी होती है। इनसे बाहर का खिलाड़ी कोई प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं हो सकता है।
प्रदीप नरवाल बने रहेंगे : पांचवें सीजन में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर चुके स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल के बारे में सवाल पूछे जाने पर टीम के मालिक ने कहा कि वह पाइरेट्स का हिस्सा बने रहेंगे। सीइओ ने कहा कि छठे सत्र में ए लेवल के दो और सी लेवल के दो खिलाड़ी नियम के तहत अपने पास रखेंगे। शेष सभी नये खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे।
बिहार कबड्डी संघ के साथ काम करेंगे : साह ने कहा कि मैं बिहार राज्य कबड्डी संघ के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं। यहा के अच्छे खिलाड़ी को प्रशिक्षित करूंगा। अभी 12 टीमें हैं, आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ सकती है। छह माह का सत्र हो सकता है।
चैम्पियन हम बनाते हैं
खिताबी हैट्रिक लगाने वाले पटना पाइरेट्स के मेंटर व कोच अर्जुन अवॉर्डी राम मेहर सिंह ने कहा कि यहा के लोगों के प्यार और दुआ से हमारे नौजवान खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से मुझे शीर्ष पर पहुंचाया। मैंने खेल के प्रति ऐसी दीवानगी कहीं नहीं देखी। यहां जो स्वागत हुआ, उसकी अपेक्षा मैं अपने शहर में नहीं कर सकता था। यहा पर मैं खुद ट्रायल कराऊंगा। सिंह ने कहा कि खिलाड़ी का खेल के प्रति लगाव होना चाहिए। कोई भी कोच कुछ नहीं कर सकता है। वह सिर्फ अपना अनुभव बाट सकता है।
कप्तान कुछ नहीं बोले, मोनू ने धन्यवाद दिया : 'डुबकी किंग' कप्तान प्रदीप नरवाल कुछ नहीं बोले। पाइरेट्स के लीग में कुल 487 रेड थे। जिसमें नरवाल ने अकेले 369 अंक बनाये थे। दूसरे स्टार मोनू गोयत ने सभी के प्रति सिर्फ धन्यवाद बोला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।